ब्रेकिंग
भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट कैसे बना देश का नंबर वन हवाई अड्डा? जानिए खासियत बाबा बागेश्वर ने कैसे मनाया बर्थडे? उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब ‘मैंने पत्नी का मोबाइल देखा, उसमें…’, पति ने खोला बीवी का डर्टी सीक्रेट, फिर कर बैठा ऐसा काम, सदमे म... जन्मदिन पर धीरेंद्र शास्त्री को तोहफे में क्या-क्या मिला? ‘शादी नहीं हो रही…’ कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दिया था युवक को ये सुझाव, अब हत्या पर क्या बोले कथावाच... हैवानियत! डॉग और उसके 6 बच्चों की पीट-पीटकर हत्या, जबलपुर में पुलिस ने शख्स को दबोचा बागेश्वर धाम हादसा: पीड़ित परिवार को देंगे एक दिन का चढ़ावा, बाबा ने नहीं सेलिब्रेट किया अपना जन्मदि... हिमाचल प्रदेश के मंडी में बाढ़ का कहर, अब तक क्यों नहीं पहुंचीं सांसद कंगना रनौत? खुद बताई ये वजह भीषण गर्मी से दिल्ली पुलिस के जवानों को बचाएगा ये ‘कूल जैकेट’, बारिश से बचने के लिए होगा ये प्लान सावन की मेहंदी के लिए घर पर ही ऐसे बनाएं केमिकल फ्री हिना पाउडर, बस इन 2 चीजों की पड़ेगी जरूरत
उत्तरप्रदेश

‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दूल्हे ने शादी के दौरान दहेज में ट्रैक्टर की डिमांड कर दी. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई और शादी टूट गई. यह घटना बिजनौर की जन्नत कॉलोनी की है. वहीं, ये मामला पुलिस तक भी पहुंचा. लड़की पक्ष की ओर से मिली शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.

लड़की पक्ष के मुताबिक, पांच जुलाई शनिवार को बिजनौर की जन्नत कालोनी निवासी इफ्तेकार अहमद की बेटी फातिमा की बारात आनी थी. शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थीं. तीन जुलाई को दुल्हन फातिमा के परिवार वालों ने दहेज का सारा सामान दूल्हे अनस के घर भिजवा दिया. लेकिन दूल्हा अनस के परिजन ने दहेज में ट्रैक्टर की मांग रख दी.

दूल्हे की मांग सुनकर दुल्हन फातिमा के पिता इफ्तेकार ने कहा कि हमने दहेज में पहले ही छह लाख से ज्यादा का सामान दे दिया है, अब ट्रैक्टर की मांग पूरी करना हमारे बस की बात नहीं है. इस बात से दूल्हा और उसके परिवार वाले नाराज हो गए और वो रिश्ता तोड़ने की बात कहने लगे. इस पर दुल्हन के पिता इफ्तेकार ने पुलिस थाने में पहुंच कर लड़केवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

अचानक दहेज में ट्रैक्टर की डिमांड

अनस के परिजनों ने अचानक दहेज में एक ट्रैक्टर की मांग रख दी. फातिमा के पिता इफ्तेकार ने यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई और कहा कि उनकी हैसियत से बाहर है. इस बात से नाराज होकर दूल्हे अनस के परिवार वालों ने लड़की पक्ष से नाराजगी जताई और फातिमा के लिए कोई और लड़का देखकर निकाह करने को कह दिया. इसी कहासुनी में मामला इतना बिगड़ गया कि शादी हाथापाई और मारपीट में बदल गई. इस दौरान दोनों पक्षों के दस से अधिक लोग चोटिल हो गए.

दूल्हे का निकाह से इनकार

मारपीट के बाद दूल्हे अनस ने निकाह करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन फातिमा के पिता इफ्तेकार ने तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर दूल्हे अनस और उसके सात परिवार वालों के खिलाफ दहेज मांगने की शिकायत दर्ज करा दी.

दुल्हन के परिवार का दर्द

फातिमा के पिता इफ्तेकार ने बताया कि शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. घर के बाहर शामियाने और मंडप सजे हुए थे, मेहमान भी पहुंच चुके थे. हलवाई खाने-पीने का सामान तैयार कर रहे थे. ऐन वक्त पर शादी टूटने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान और मानसिक परेशानी उठानी पड़ रही है.

फातिमा की मां शहाना ने बताया कि यदि ट्रैक्टर की मांग आठ महीने पहले रिश्ते तय होते समय की गई होती, तो वे किसी तरह इंतजाम कर लेते, लेकिन एक दिन में ट्रैक्टर खरीदना उनके लिए असंभव था. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति इफ्तेकार दिल के मरीज हैं और बेटी फातिमा भी गहरे सदमे में है.

Related Articles

Back to top button