यूपी, बिहार और बंगाल के आम का दुबई में लगा मेला, लंगड़ा-मालदा की महक के दीवाने हुए लोग

भारतीय आमों की ताजगी और खूशबू अब विदेशों में भी फैल रही है. अबू धाबी में गुरुवार को भारतीय आमों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने ‘इंडियन मैंगो मेनिया 2025’ उत्सव का आयोजन किया. इस उत्सव में जीआई टैग समेत आम के कई अलग-अलग किस्मों का प्रदर्शन किया गया.
यूएई (UAE) में भारतीय दूतावास और लुलु समूह के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रचार का प्रमुख उद्देश्य युएई और खाड़ी के क्षेत्रों में अधिक संख्या में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को आमों की अलग-अलग किस्मों से परिचित कराना है. प्रदर्शित की गई आम की किस्मों में क्षेत्रीय विशेषताएं शामिल थी, जैसे बनारसी लंगड़ा, दशहरी, चौसा, सुंदरजा, आम्रपाली, मालदा, भारत भोग, प्रभा शंकर, लक्ष्मण भोग, महमूद बहार, वृंदावनी, फसली और मल्लिका आदि.