सिवनी
सिवनी कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता: चोर और स्नेचर गिरफ्तार, ₹1.39 लाख का माल बरामद

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, सिवनी शहर में बढ़ती चोरी और स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पांडे के निर्देशन और थाना प्रभारी किशोर वामनकर के नेतृत्व में गठित टीम ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से ₹1.39 लाख का चोरी का माल बरामद किया है।
घटनाओं का विवरण और आरोपी की गिरफ्तारी:
पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, आरोपी ने हाल ही में तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था:
28 जून 2025: ढीमरी मोहल्ला, आजाद वार्ड, सिवनी से कुलदीप बघेल की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की।
30 जून 2025: बस स्टैंड, मालू पेट्रोल पंप के सामने से स्कूटी पर जा रही एक लड़की का मोबाइल फोन छीना।
2 जुलाई 2025: जबलपुर रोड, कांग्रेस कार्यालय के सामने स्कूटी पर जा रही एक अन्य लड़की के गले से सोने की चेन छीनी।
इन घटनाओं के बाद, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। मुखबिर से मिली सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति, जो सराफा बाजार में सोने की चेन बेचने की फिराक में घूम रहा था, को नेहरू रोड, सराफा बाजार से हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में संदिग्ध की पहचान सौरभ बघेल (उम्र 23 साल, निवासी ग्राम पलारी, थाना लखनवाड़ा) के रूप में हुई। सौरभ ने तीनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। उसने बताया कि उसने 28 मई 2025 को अपने रिश्तेदार कुलदीप बघेल की मोटरसाइकिल चोरी की थी और उसकी नंबर प्लेट बदलकर दूसरी नंबर प्लेट लगाकर उसी मोटरसाइकिल का उपयोग स्नेचिंग की वारदातों में किया।
बरामदगी और न्यायिक रिमांड:
पुलिस ने आरोपी सौरभ बघेल के पास से तीनों अपराधों से संबंधित चोरी का माल बरामद कर लिया है, जिसमें शामिल हैं:
एक स्प्लेंडर कंपनी की मोटरसाइकिल (कीमत ₹70,000)
एक सोने की चेन (कीमत ₹55,000)
एक MI कंपनी का मोबाइल (कीमत ₹14,000)
कुल ₹1,39,000 का माल विधिवत जब्त कर लिया गया है। आरोपी सौरभ बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
गिरफ्तार आरोपी सौरभ बघेल का आपराधिक इतिहास भी है। थाना लखनवाड़ा में उसके खिलाफ कुल 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें:
मारपीट के 10 प्रकरण
NDPS एक्ट का 01 प्रकरण
जुआ एक्ट का 01 प्रकरण
यह सफलता सिवनी पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का परिणाम है, जिससे शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।