महाराष्ट्र
आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत, दिशा सालियान केस में मिली क्लीन चिट

दिशा सालियान केस आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत मिली है. इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल गई है. राज्य सरकार की पुलिस ने हाई कोर्ट में कहा कि यौन शोषण या शारीरिक हमले का कोई जिक्र नहीं है. किसी प्रकार का स्पर्म या वजाइनल रप्चर के भी प्रमाण नहीं है. पोस्टमार्टम में मौत का कारण सिर की गंभीर चोट बताया गया है. पुलिस ने कहा कि मौत को लेकर संदेह करने वाली स्थिति नहीं मिली.
पुलिस ने बताया कि दिशा सालियान ने आत्महत्या की थी. दिशा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थी. दिशा की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हुई थी. पुलिस ने ये भी बताया कि दिशा के माता पिता ने मौत पर कोई संदेह नहीं जताया था. उन्होंने जांच एजेंसी पर न कोई आरोप लगाया और न ही जांच पर अविश्वास जताया.