उत्तरप्रदेश
बीफ खाने से मसल्स बनती है, अमेरिका रिटर्न आईआईटीएन ने काट दी गोवंश की गर्दन

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक ने गोवंश को काट डाला. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि इस घृणित काम करने वाला युवक अमेरिका रिटर्न इंजीनियर (आईआईटीयन) है और रिटायर सुबेदार मेजर का बेटा है. उसने ये घिनौना काम यूट्यूब पर बीफ यानी गोवंश का मांस खाने से मसल्स बनने की वीडयो देखने के बाद किया. ये पूरी घटना फतेहपुर जिले के राधानगर थाना इलाके के अशोक नगर की है.
आरोपी का नाम रोहन है. वो रिटयर मेजर मोहन निषाद का बेटा है. बुधवार को रोहन ने एक गोवंश को घर के हाते में घसीटकर काट दिया. इस बात की खबर जैसे ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को लगी उन्होंने आरोपी के घर का घेराव कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसके प्रशासन ने घर के हाते की दीवार, कोठरी और गेट पर बुलडोजर चला दिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.