ब्रेकिंग
बिहार में ओवैसी के ऑफर को तेजस्वी ने ठुकराया, AIMIM की दोस्ती से सेकुलर दलों को क्यों परहेज? कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते ही हो जाता है फ्यूज! लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ… सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… यहां पति निकला ‘बेवफा’, पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका; लव मैरिज क...
पंजाब

Jalandhar के सिविल अस्पताल में महिला के शव को लेकर बवाल, माहौल तनावपूर्ण

जालंधर : सिविल अस्पताल में महिला के परिवार वालों द्वारा जबरदस्त हंगामा करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर महिला के हत्या के आरोप लगाए हैं। गौरव नाम व्यक्ति का कहना है कि, महिला की शादी 7 साल पहले फ्रैंडस कालोनी के रहने वाले सुमित नामक व्यक्ति के हुई थी और उसके 2 बच्चे बेटा और बेटी है।

गौरव ने बताया कि ताये की बेटी को लेकर परिवार वाले अकसर परेशान रहते थे,. क्योंकि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। इस दौरान परिवार वालों द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि, महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। यही नहीं ससुराल वाले महिला का शव सिविल अस्पताल में रखकर मौके से फरार हो गए हैं। ससुराल वालों ने महिला के परिवार वालों को फोन करके बताया कि उसने सुसाइड कर लिया है।

परिवार वालों ने आरोप लगाए हैं कि महिला को पिछले 6 सालों से खाने को लिए रोटी नहीं दे रहे थे। इस मामले को लेक पंचायती फैसला भी हुआ था। पिछले 6 महीनों से ससुराल वाले महिला को उसके परिवार न मिलने देता था और न ही फोन पर बात करने देता था। परिवार वालों ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए कि गत रात उन्होंने महिला की हत्या करते तड़के सुबह उसका शव सिविल अस्पताल रखकर भाग गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पार्षद शैरी चड्ढा मौके पर पहुंची गए। परिवार ने इस की सूचना थाना 1 को भी दे दी है।

परिवार वालों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिवार वालों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि, अगर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क जाम करके प्रदर्सन किया जाएगा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा महिला के परिवार वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। महिला के गले पर रस्सी के निशान पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button