74 KM लंबा ये एक्सप्रेसवे करवाएगा गंगा-यमुना का मिलन! 56 गांवों की बदल जाएगी किस्मत

गंगा और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक और एक्सप्रेसवे बनना है. इसके लिए उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की प्रकिया तेज हो गई है. इसके लिए 74.3 किलोमीटर ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे की जमीन की मार्किंग का काम शुरू कर दिया गया है. यह एक्सप्रेसवे गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 56 गांव से होकर गुजरेगा. इसे नोएडा फिल्म सिटी के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा.
इस एक्सप्रेसवे की चौड़ाई 120 मीटर होगी. यह एक्सप्रेसवे 44.3 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेसवे पर, जबकि 24.8 किलोमीटर यमुना एक्सप्रेसवे पर बनेगा. यह बुलंदशहर के सियाना से शुरू होकर नोएडा सेक्टर-21 फिल्म सिटी के पास आकर खत्म होगा. पहले इसकी लंबाई 83 किलोमीटर थी, लेकिन रूट के एलाइंमेंट के बाद इसेसेक्टर-21 में जोड़ने की तैयारी की गई है. इस एलाइंमेंट के बाद रूट की लंबाई करीब 8.7 किलोमीटर कम हो गई है.