ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
उत्तरप्रदेश

74 KM लंबा ये एक्सप्रेसवे करवाएगा गंगा-यमुना का मिलन! 56 गांवों की बदल जाएगी किस्मत

गंगा और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक और एक्सप्रेसवे बनना है. इसके लिए उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की प्रकिया तेज हो गई है. इसके लिए 74.3 किलोमीटर ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे की जमीन की मार्किंग का काम शुरू कर दिया गया है. यह एक्सप्रेसवे गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 56 गांव से होकर गुजरेगा. इसे नोएडा फिल्म सिटी के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा.

इस एक्सप्रेसवे की चौड़ाई 120 मीटर होगी. यह एक्सप्रेसवे 44.3 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेसवे पर, जबकि 24.8 किलोमीटर यमुना एक्सप्रेसवे पर बनेगा. यह बुलंदशहर के सियाना से शुरू होकर नोएडा सेक्टर-21 फिल्म सिटी के पास आकर खत्म होगा. पहले इसकी लंबाई 83 किलोमीटर थी, लेकिन रूट के एलाइंमेंट के बाद इसेसेक्टर-21 में जोड़ने की तैयारी की गई है. इस एलाइंमेंट के बाद रूट की लंबाई करीब 8.7 किलोमीटर कम हो गई है.

एक्सप्रेसवे में 4000 करोड़ की लागत

इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण में गौतमबुद्ध नगर के 8 गांव, जबकि बुलंदशहर के 48 गांव की जमीन शामिल होगी. यह परियोजना करीब 4000 करोड़ रुपये में पूरी की जाएगी. जमीन की मार्किंग के बाद भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने योजाना के अंतर्गत आने वाले जमीन की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया है. यूपीडा ने कहा- यदि लिंक एक्सप्रेसवे की जमीन का खरीद-फरोख्त हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यहां से होगी सीधी कनेक्टिविटी

लिंक एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे की राह आसान हो जाएगी. इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद मेरठ से प्रयागराज तक डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी, जिसके चलते नोएडा एयरपोर्ट का भी उपयोग भी बढ़ जाएगा. इसके अलावा लिंक एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर-28, सेक्टर-29, सेक्टर-32, सेक्टर-34 से सीधा कनेक्टिविटी होगा, जिससे कार्गो के वाहनों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी होगी.

Related Articles

Back to top button