गुजरात
सूरत जैसे विकसित शहर में भी बाढ़ और घरों में पानी… गुजरात में BJP सरकार पर गरजे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2027 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही बिगुल फूंक दिया है. उपचुनाव में मिली पार्टी को बड़ी जीत से खासे उत्साहित हैं. बुधवार को उन्होंने अहमदाबाद से गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान का आगाज किया. उन्होंने गुजरात के युवाओं से अपील की है कि 9512040404 नंबर पर मिस्ड कॉल कर जुड़कर ईमानदारी, विकास और बदलाव की यात्रा का हिस्सा बनें.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विसावदर की जीत सिर्फ एक सीट की नहीं है, बल्कि ईमानदारी की जीत है. अब यह बदलाव पूरे गुजरात में गूंजेगा. उन्होंने कहा कि 30 साल से गुजरात में कोई विकल्प नहीं होने से बीजेपी को घमंड हो गया था. लेकिन अब गुजरात में आप एक सशक्त विकल्प बन चुकी है.