दिल्ली/NCR
मानसून का दिख रहा असर… दिल्ली समेत 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल

मानसून देश के सभी इलाकों में पहुंच गया है. मानसून के प्रभाव से कई राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है, लेकिन इसकी रफ्तार धीमी है. इस कारण पिछले कुछ दिन से राजधानी में छिटपुट बारिश ही हो रही है. इससे तापमान में मामूली गिरावट हुई है, लेकिन आर्द्रता बढ़ गई है.
इस वजह से राजधानी में लोग उमस महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले दिनों में भारी बरसात की संभावना नहीं है. वहीं दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए छाए रह सकते हैं. इस दौरान गरज-चमक के साथ आंधी चल सकती है. हल्की बारिश होने के भी आसार हैं. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.