टेक्नोलॉजी
OpenAI के CEO को नहीं खुद के AI टूल पर भरोसा, ChatGPT यूजर्स को दी ये सलाह

जब से OpenAI का ChatGPT आया है तब से ये एआई टूल काफी चर्चा में है और पिछले कुछ महीनों से तो Ghibli ट्रेंड की वजह से चैटजीपीटी ने खूब सुर्खियों बटोरी. दुनियाभर में लोग इस एआई टूल को इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या चैटजीपीटी हमेशा आपको सही जानकारी देता है, क्या आपने कभी इस सवाल का जवाब सोचा है? हाल ही में कंपनी के सीईओ Sam Altman ने चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को एक जरूरी सलाह दी है.
सैम ऑल्टमैन की यूजर्स को दी सलाह ने हर तरफ हलचल मच गई है. ओपनएआई के आधिकारिक पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में बोलते हुए, ऑल्टमैन ने चैटजीपीटी में यूजर्स के विश्वास के आश्चर्यजनक स्तर को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि लोगों को चैटजीपीटी पर बहुत अधिक भरोसा है, जो दिलचस्प है, क्योंकि एआई भ्रम पैदा करता है. ये ऐसी तकनीक है जिस पर आपको इतना भरोसा नहीं करना चाहिए.