दिल्ली/NCR
दिल्ली में डबल मर्डर, बंद घर में मिली मां-बेटे की लाश, नौकर हुआ फरार

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला और उसके नाबालिग बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बुधवार की सुबह दोनों की लाश मिली. डबल मर्डर की ये वारदात मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. मृतकों की पहचान 42 वर्षीय रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष के रूप में हुई है. घर का मेन दरवाजा बाहर से बंद था. मां-बेटे की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस जांच में जुटी है.
पुलिस को इस वारदात की सूचना मृतक महिला के पति द्वारा दी गई, जो रात को घर पहुंचे थे. उन्होंने घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया. उसे कई बार खटखटाने के बाद कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, जिसके बाद अंदर का दृश्य देखकर सब सन्न रह गए.