सिवनी
सिवनी: एक ही परिवार के 3 लापता नाबालिग मिले, 1 गिरफ्तार

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ही परिवार के लापता तीनों नाबालिगों को ढूंढ निकाला है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में सिवनी कोतवाली पुलिस ने 30 जून 2025 को यह सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार, 29 जून 2025 को फरियादी नीरन मालवीय ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके 14 वर्षीय नाती और 15 व 16 वर्षीय दो नातिन घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं। उन्होंने आशंका जताई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर कोतवाली पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की।
तत्काल प्रभाव से नाबालिगों की तलाश के लिए थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी और तीनों नाबालिगों को दस्तयाब कर लिया।
पुलिस पूछताछ में दो नाबालिगों (एक बालक और एक बालिका) ने बताया कि वे पढ़ाई को लेकर परिवार की डांट-फटकार से नाराज थे और घर से बिना बताए भोपाल जाने की योजना बनाते हुए छिंदवाड़ा चले गए थे। वहीं, एक अन्य नाबालिग बालिका ने बताया कि उसका प्रेमी सिद्धांत मालवीय उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिद्धांत मालवीय (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम मरझोर, थाना कोतवाली, जिला सिवनी) को गिरफ्तार कर लिया। तीनों नाबालिगों को उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक किशोर वामनकर, उप-निरीक्षक जयशंकर उइके, राहुल काकोडिया, महिला उप-निरीक्षक नेहा राहंगडाले, प्रधान आरक्षक नवीन तिवारी, आरक्षक सिद्धार्थ दुबे और महिला आरक्षक मिथलेश्वरी की विशेष भूमिका रही।