देश
BJP कार्यकर्ता अभिजीत सरकार हत्याकांड में TMC विधायक और दो पार्षद समेत 18 के खिलाफ मामला दर्ज, CBI ने दाखिल की दूसरी पूरक चार्जशीट

पश्चिम बंगाल में 2021 विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के एक गंभीर मामले भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार हत्याकांड में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक विधायक और दो पार्षदों सहित 18 लोगों के खिलाफ दूसरी पूरक चार्जशीट दाखिल की है. पूरक आरोप पत्र में बेलियाघाटा विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी विधायकपरेश पाल, वार्ड नंबर 58 के पार्षदस्वपन समाद्दार और वार्ड नंबर 30 की पार्षद पापिया घोष के नाम शामिल हैं.
सीबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह चार्जशीट कोलकाता के सियालदह स्थित एल्डर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एलडी एसीजेएम) के समक्ष पेश की गई. अदालत ने 30 जून 2025 को दिए गए आदेश में इन सभी आरोपियों के खिलाफ अपराधों का संज्ञान ले लिया है.