हिमाचल प्रदेश
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में दूषित पानी बना मौत का कारण: दो की गई जान, पांच झरने सील

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पिछले हफ्ते गंदे पानी ने हड़कंप मचा दिया है. कोटरांका उप-मंडल के धार सकरी गांव में दो लोगों की गैस्ट्रोएंटेराइटिस और डायरिया से मौत हो गई है. इसके अलावा 40 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए है. जांच में पता चला कि गांव के दो झरनों के पानी में ई-कोली बैक्टीरिया मौजूद था, जो पेट और मूत्र मार्ग में संक्रमण का कारण बना है.
क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोहर लाल राणा ने बताया कि धार सकरी से 40 और पास के त्राला गांव से एक मरीज सामने आया है. बता दें कि मरने वालों में दो महिलाएं शामिल थीं एक 75 साल की बुजुर्ग महिला थीं, जिन्हें पहले से ही दूसरी बीमारियां थीं. दूसरी 40 साल की महिला थीं, जिनकी मौत गंभीर डिहाइड्रेशन और मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से हुई थी.