पंजाब
पंजाब में दिल दहला देने वाला हादसा! एक दिन पहले छुट्टी पर आए फौजी सहित 2 की दर्दनाक मौ/त

अजनाला : अजनाला में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक दिन पहले छुट्टी पर आए फौजी और गांव नंगल वंझांवाला के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है। इस हादसे में दुनिया छोड़कर चले गए फौजी की पहचान बलजिंदर सिंह और दूसरे युवक की पहचान आकाश मसीह के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरमनजीत सिंह ने बताया कि उनके गांव के युवक मोटरसाइकिल पर आ रहे थे, तभी सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने छुट्टी पर आए सिपाही को टक्कर मार दी, इस दौरान दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। इस बारे में बात करते हुए एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर मुख्तियार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।