ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
पंजाब

Brampton में 11वें वर्ल्ड पंजाबी कॉन्फ्रेंस का आयोजन, संत सीचेवाल को मिला यह अवॉर्ड

ब्रैम्पटन: कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में जगत पंजाबी सभा द्वारा 27 से 29 जून तक तीन दिवसीय 11वीं वर्ल्ड पंजाबी कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया। यह कॉन्फ्रेंस दुनियाभर में बसे पंजाबी समुदाय को एक मंच पर लाने, पंजाबी भाषा, संस्कृति और इतिहास पर चर्चा करने के लिए एक प्रतीक बनकर उभरी।

कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 27 जून को हुई, जिसमें प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी और पंजाब से राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने भाषण में पंजाब की मिट्टी, पंजाबी भाषा और पर्यावरण की रक्षा के लिए विश्वभर में बसे पंजाबियों को एकजुट होने का आह्वान किया।

इस अवसर पर ईस्टवुड डेवलपर्स के चेयरमैन इंदरदीप सिंह चीमा द्वारा सुरजीत पातर अवॉर्ड संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल को तथा अमृता प्रीतम अवॉर्ड अभिनेत्री निर्मल ऋषि को प्रदान किया गया।

कॉन्फ्रेंस में ब्रैम्पटन के डिप्टी मेयर हरकीरत सिंह, एम.पी.पी. अमरजोत संधू, एम.पी. अमनदीप सोढ़ी और एम.पी. सोनिया सिद्धू जैसी कनाडाई राजनीतिक हस्तियों ने भी विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने कनाडा में बढ़ रहे पंजाबी समुदाय की भूमिका और योगदान की सराहना की।

कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन यानी 28 जून को “पंजाबी भाषा की वर्तमान स्थिति” और “गदरी योद्धाओं का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान” विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्वानों, लेखकों और उत्साही वक्ताओं ने भाषा के संकट, समाधान और ऐतिहासिक जानकारियों को साझा किया। इस दौरान कई वक्ताओं को जगत पंजाबी सभा द्वारा सम्मानित भी किया गया।

29 जून को समापन समारोह में भंगड़ा, गिद्धा और संगीत प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इसी दौरान इंदरदीप सिंह चीमा ने घोषणा की कि जगत पंजाबी सभा का अगला कार्यक्रम वेस्टवुड विलेज रैया और नॉर्थवुड विलेज चक मंडेर में आयोजित किया जाएगा, जिसे सभा के चेयरमैन अजायब सिंह चठा ने स्वीकृति दी।

इसके साथ ही अगले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हकूमत सिंह मल्ली (शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भांजे) को आमंत्रित किया गया।

Related Articles

Back to top button