ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
देश

नेत्रहीन बेटी से 3 साल तक रेप करते रहे पापा और दो भाई, प्रेग्नेंट हुई तो मां ने करवाया अबॉर्शन… रुला देगी ये कहानी

कहते हैं कि माता-पिता के पास बच्चा सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता है. क्या हो अगर वही मां-बाप अपनी बेटी के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएं. झारखंड के रांची से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग नेत्रहीन बेटी के साथ, उसके ही बाप और भाईयों ने तीन साल तक दरिंदगी की. हैरानी की बात ये थी कि उसकी मां भी पति और बेटों का समर्थन करती थी. यही नहीं, बेटी के गर्भवती होने पर उसकी मां ने ही गर्भपात करवाया.

मामला बरियातु थानाक्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, नेत्रहीन लड़की दिव्यांग होने के कारण खुद के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध भी नहीं कर पा रही थी. तीन साल तक यह गंदा खेल यूं ही चलता रहा. इसी बीच नेत्रहीन लड़की को एक दिन मौका मिल ही गया अपनी बात आगे पहुंचाने का. उसने पड़ोसियों को रोते-रोते पूरी बात बताई. पड़ोसियों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पीड़िता की कहानी सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.

पुलिस ने फिर पीड़िता के माता-पिता और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, दूसरा भाई दूसरे राज्य में नौकरी करता है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी में जुटी गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया- मेरे भाई और पापा तीन साल तक मुझसे रेप करते रहे. मैंने मां को बताया तो उल्टा वो उन्ही का समर्थन करने लगीं. यहां तक कि जब मैं प्रेग्नेंट हो गई तो मम्मी ने ही मेरा अबॉर्शन करवाया. मैं किसी से कुछ भी नहीं बता पा रही थी क्योंकि मुझे मौका ही नहीं मिल पा रहा था. जब मुझे मौका मिला तो मैंने पड़ोसियों को सारी बात बताई.

पीड़िता का मेडिकल करवाया

पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया है. आरोपी माता-पिता और भाई से पूछताछ की जा रही है. वहीं, दूसरे भाई की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इस शर्मनाक घटना ने न केवल राजधानी रांची, बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है.

Related Articles

Back to top button