सिवनी
सिवनी कोतवाली में होमगार्ड जवान की मनमानी, बिना वर्दी जमा रहा धौंस!

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी, सिवनी कोतवाली में एक होमगार्ड जवान की कथित मनमानी और नियमों के उल्लंघन का मामला फिर सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह जवान बिना वर्दी पहने ही कोतवाली में धौंस जमाता है और उसकी “तूती बोलती है”, जिससे पुलिसकर्मी और आम लोग भी परेशान हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह जवान पहले भी सिवनी कोतवाली में पदस्थ रह चुका है, और तब भी उसके व्यवहार को लेकर शिकायतें मिली थीं।

स्थानीय निवासियों और कुछ पुलिसकर्मियों ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस जवान का रवैया पहले भी विवादास्पद रहा है। अब उसकी दोबारा कोतवाली में मौजूदगी से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों ऐसे कर्मियों पर समय रहते नकेल नहीं कसी जाती।
देखना होगा कि सिवनी कोतवाली का उच्च प्रबंधन इस मामले पर कब संज्ञान लेता है और इस बेलगाम होमगार्ड जवान पर कब तक कार्रवाई होती है, ताकि कोतवाली परिसर में नियमों का सम्मान सुनिश्चित किया जा सके।