राजस्थान
बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्या या कुछ और…? पानी की टंकी में मिले पूरे परिवार के शव

राजस्थान के बाड़मेर के एक गांव में परिवार के 4 सदस्यों की लाशें उनकी घर की पानी की टंकी से मिलीं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस का कहना है कि शुरुआत जांच में लग रहा है कि परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है.
दरअसल, ये मामला बाड़मेर के शिव उपखंड क्षेत्र के उण्डू गांव से सामने आया है. यहां एक घर के आगे बनी पानी की टंकी में एक ही परिवार के सदस्यों के 4 शव मिले. घटना की सूचना मिलने के बाद शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को टंकी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया.