ब्रेकिंग
शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में: बोरवेल के तार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी वही हो रहा… राहुल गांधी का पटना में चुनाव आयोग पर बड़ा ह... गुजरात के वडोदरा में गिरा पुल, 10 की मौत, कांग्रेस बोली- हमने कहा था पुल की हालत ठीक नहीं, इसकी मरम्...
पंजाब

पत्नी से लड़ाई के बाद दामाद ने सास के साथ कर दिया कांड, रौंगटे खड़े कर देगा मामला

करतारपुर: गत सायं करीब सवा 7 बजे सिविल अस्पताल के जनरल वार्ड में उपचाराधीन पत्नी ज्योति (24) पर उसके पति सुखचैन ने कनपटी पर पिस्टल रख कर गोली चला दी व बाद में अपनी सास कुलविंदर कौर पत्नी मांगा निवासी ब्रह्मपुर पर भी गोली चलाई जोकि उनके पेट में लगी। दोनों को गंभीर जख्मी कर सुखचैन मौके से फरार हो गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है।

मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. विजय कंवर पाल व थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रमनदीप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार ज्योति की शादी सुखचैन निवासी वडाला फाटक कपूरथला से करीब 4 साल पहले हुई थी व उनकी एक संतान भी है। दोनों का कोई आपसी घरेलू झगड़ा था, जिसके चलते पिछले 15-20 दिनों से ज्योति अपने मायके ब्रह्मपुर आई हुई थी। इस दौरान आज सुबह ज्योति का पति सुखचैन अपने ससुराल आया और दोनों के बीच में कथित तौर झगड़ा हुआ। इस दौरान सुखचैन ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नी को गंभीर जख्मी कर वहां से चला गया। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे ज्योति की मां कुलविंदर कौर सिविल अस्पताल में अपनी बेटी के उपचार के लिए आई जहां डॉक्टरों ने ज्योति की गंभीर हालत को देखते हुए उसको अस्पताल में दाखिल कर लिया। सायं करीब सवा 7 बजे सुखचैन अस्पताल के जनरल वार्ड में आया।

प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार उसने मुंह पर सफेद कपड़ा बाधां था। वह सीधा अपनी पत्नी के बैड पर गया और उसकी कनपटी पर पिस्टल रख दी। इस दौरान थोड़ी-बहुत छीनाझपटी भी हुई परंतु सुखचैन ने गोली चला दी जोकि ज्योति के सिर के पास से आर-पार हो गई। इसके बाद उसने अपनी सास कुलविंदर कौर पर भी गोली चलाई जो उसके पेट में लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां 5 से 6 फायर हुए हैं व हमला करने के बाद व्यक्ति वहां से भाग गया। कुछ ने बताया कि हमलावर के पास 2 पिस्टल थे। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों गंभीर महिलाओं को एम्बुलैंस से जालंधर सिविल हॉस्पिटल भिजवाया। मौके पर पुलिस को 32 बोर के 4 खोल भी मिले। डी.एस.पी. विजय कंवर पाल ने बताया की प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह मामला आपसी घरेलू क्लेश का है। पुलिस मामला दर्ज कर रही है वह जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button