ब्रेकिंग
शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में: बोरवेल के तार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी वही हो रहा… राहुल गांधी का पटना में चुनाव आयोग पर बड़ा ह... गुजरात के वडोदरा में गिरा पुल, 10 की मौत, कांग्रेस बोली- हमने कहा था पुल की हालत ठीक नहीं, इसकी मरम्...
देश

कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस: माफी मांगें ममता बनर्जी, दें इस्तीफा… BJP नेता संबित पात्रा का बड़ा हमला

कोलकाता के दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना ने बंगाल की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. दिल्ली में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने इस घटना को “राज्य प्रायोजित अपराध” बताया और आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी का संबंध टीएमसी की छात्र इकाई से है.

उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की. संबित पात्रा ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, हम ममता बनर्जी से स्पष्टीकरण नहीं, बल्कि माफी और इस्तीफा मांग रहे हैं. अगर एक मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो उन्हें पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.

राज्य प्रायोजित अपराध का आरोप

संबित पात्रा ने कहा, जिस राज्य में महिला मुख्यमंत्री हों, वहां महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बंगाल में एक छात्रा के साथ जिस प्रकार का अमानवीय कृत्य हुआ, वह बताता है कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. यह सामूहिक बलात्कार कहीं न कहीं राज्य प्रायोजित प्रतीत होता है.

पात्रा ने दावा किया कि पीड़िता के बयान से स्पष्ट है कि उसे न केवल शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, बल्कि अपराधियों ने हॉकी स्टिक से पीटा और उसे अस्पताल तक नहीं ले जाया गया. उन्होंने इसे “डरावनी फिल्म जैसी बर्बरता” करार दिया.

भाजपा प्रवक्ता ने मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा को टीएमसी की छात्र शाखा (टीएमसीपी) का पूर्व सचिव बताया और आरोप लगाया कि इस घटना का राजनीतिक पक्ष भी है. पात्रा ने कहा, यह एक राजनीतिक दृष्टिकोण से प्रेरित क्रूर कृत्य है. मनोजीत मिश्रा टीएमसीपी से जुड़ा रहा है और कई मौकों पर उसे पार्टी नेताओं जैसे अभिषेक बनर्जी और चंद्रिमा भट्टाचार्य के साथ देखा गया है.

कल्याण बनर्जी के बयान पर नाराजगी

संबित पात्रा ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था, अगर एक सहपाठी अपने दोस्त का बलात्कार करता है तो हम क्या कर सकते हैं? पात्रा ने इस बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा, यह केवल पीड़िता नहीं, पूरे देश की महिलाओं का अपमान है. टीएमसी के वरिष्ठ नेता इस तरह की संवेदनहीनता कैसे दिखा सकते हैं?

उन्होंने कहा कि टीएमसी का ये कहना कि बलात्कारी से हमारा कुछ लेना देना नहीं है तो हम बता दें मनोजीत टीएमसी छात्रसंघ का सचिव था और बाकी रेप करने वाले भी टीएमसी छात्रसंघ से जुड़े हुए हैं.

इस मामले को लेकर भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर सक्रियता दिखाते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है. इस समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद बिप्लब देब और मनन मिश्रा शामिल हैं. पात्रा ने बताया कि यह समिति जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी और विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी.

बिहार में मतदाता सूची में संशोधन पर कही ये बात

बिहार में मतदाता सूची में संशोधन पर बवाल पर संबित पात्रा ने कहा कि बिहार मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर कुछ लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वो लगातार ऐसा करते भी रहते हैं. ओवैसी जी अभी अभी विदेश जाकर देश की शान बढ़ाकर लौटे हैं उन्हें उसी पिच पर रहना चाहिए ना कि लोगों में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के समय का टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे न्यूज को देखिए कि इंदिरा गांधी ने क्या कहा था “मेरा पहला काम संविधान बदलने का रहेगा. ” आज जो लोग संविधान बदलने की दुहाई देते हैं उनको ये समझना होगा.

Related Articles

Back to top button