ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
मध्यप्रदेश

सीने में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे व्यक्ति को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, घर जाते ही मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

घोड़ाडोंगरी : घोड़ाडोंगरी के ओझाढाना निवासी एक बुजुर्ग की सोमवार रात करीब 8 बजे मौत हो गई। परिजन बुजुर्ग के शव को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे और गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरु कर दी। सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी, रानीपुर और सारनी, शाहपुर और चोपना थाने का पुलिस बल अस्पताल पहुंचा। परिजन डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। रात करीब डेढ़ बजे अस्पताल में हंगामा चलता रहा। पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और शव को अस्पताल से पोस्टमार्टम कक्ष में भेजा गया। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शाहपुर एसडीएम डॉक्टर अभिजीत सिंह घोड़ाडोंगरी तहसीलदार संतोष पथोरिया और चार थाने की पुलिस बल के साथ ही पुलिस लाइन से आई पुलिस बाल की सुरक्षा में दो डॉक्टरों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया।

जानकारी के अनुसार, ओझाढाना निवासी सिमरत पाखरे 60 साल को परिजन सीने में दर्द होने पर सोमवार दोपहर घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आये थे। जहां उसे इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया गया। घर पहुंचे पर देर शाम को अचानक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों बुजुर्ग को मृत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजन डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मृतक के पुत्र अविनाश पाखरे ने बताया बिना किसी जांच के पिताजी को इंजेक्शन लगा दिया गया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासन से मुआवजा की मांग भी की गई है।

डॉ अभिनव शुक्ला ने बताया कि दो डॉक्टरों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया है। जांच के लिए मिसरा भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों खुलासा हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button