गिफ्ट ए डेस्क” अभियान में सहभागिता कर विधायक श्री राय ने 37 स्कूलों को उपलब्ध कराई डेस्क-बेंच अन्य दानदाता भी बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा

राष्ट्र चंडिका.सिवनी / शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सुविधा के लिए जिलें के प्रत्येक विद्यालय में डेस्क उपलब्ध कराने की “गिफ्ट ए डेस्क” मुहिम में बड़ी संख्या में दानदाता सहभागिता कर रहें हैं। जिला प्रशासन की इस पहल पर विधायक सिवनी श्री दिनेश राय द्वारा भी अपनी सहभागिता करते हुए सिवनी विकासखंड के 37 विद्यालयों में कुल 495 डेस्क उपलब्ध कराई गई है। विधायक श्री दिनेश राय द्वारा गुरूवार 12 जून को मिशन स्कूल ग्राउंड से वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सीईओ जनपद एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेखा देशमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
विधायक सिवनी श्री राय द्वारा माध्यमिक शाला जाम में 17, मनोरी में 11, हाईस्कूल जैतपुरकला में 17, हाईस्कूल मारबोडी में 07, परासिया में 22, हायर सेकेण्डरी हथनापुर में 27, प्राथमिक शाला बोरिया में 10, चंदोरीकलां में 17, छिंदग्वार में 14, ढाना में 28, दुकली में 09, जैतपुरखुर्द में 13, जामुनटोला में 18, जामुनिया सागर में 11, खैरीकलां में 09, खिरखिरी में 08, मौठारमार्ग में 18, नकटिया में 12, पिपरिया सागर में 12, पोटलपानी में 10, रनबेली में 11, सिंघोडीखाम में 09, मिडिल स्कूल बगलई में 14, पिपरिया जाम में 11, पौंडी में 16, समनापुर में 17, प्राथमिक शाला बीसापुर में 14, प्राथमिक शाला दुकली में 09, गोरखपुर खुर्द में 07, सिमरिया में 09, चंदनवाडा में 15, मिडिल स्कूल गोरखपुर में 12, पिपरिया सागर में 12, बंदारा में 11, हिनोतिया में 16, चंदनवाडा खुर्द में 13 तथा तिघरा में 07 डेस्क बेंच उपलब्ध कराई गई है।
इसी क्रम में “गिफ्ट ए डेस्क” पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा शासकीय बालक प्राथमिक शाला सुकतरा में 17 डेस्क प्रदान की गई। दानदाता अमित लोनावत द्वारा माध्यमिक शाला सुकवाह में 05 डेस्क एवं बी आर गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा एकीकृत माध्यमिक शाला सुकवाहा को 18 डेस्क एवं बेंच दान की गई हैं। जिससे इन स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को बड़ी सुविधा होगी। अन्य दानदाता भी https://sites.google.com/view/gift-desk/home में अपना पंजीयन कराकर अपनी इच्छानुरूप स्कूल में डेस्क गिफ्ट कर सकते हैं।