ब्रेकिंग
प्रधानमंत्री मोदी का शीघ्र ही होगा प्रदेश आगमन : मुख्यमंत्री मोहन यादव शारिक मछली के गुर्गों ने 10 साल तक जमाया कब्जा, अनीश भाई का दर्दनाक खुलासा मुख्यमंत्री मोहन यादव सीहोर में 2 अगस्त को 4 औद्योगिक इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन बाढ़ से प्रभावित गुना का दौरा करने पहुंचे जीतू पटवारी,ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज बुरहानपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, युवती का गला रेतकर हत्या, आरोपी रईस गिरफ्तार स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? अब सरकार ने वायरल हो रही खबरों पर दिय... 2015 में ड्राइविंग लाइसेंस, 2020 में पासपोर्ट बनवाया… जबलपुर में की शादी; अफगानी नागरिक सोहबत 10 साल... बॉलीवुड-साउथ के बीच टस से मस ना हुआ हॉलीवुड, 28 दिन में Jurassic World Rebirth ने की बंपर कमाई वॉशिंगटन सुंदर हिंदू हैं, तो उनका नाम ये क्यों रखा गया? मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामने भतीजे की तड़प-तड़पकर हु...
गुजरात

अपनों से बिछड़ गए… एयर इंडिया की फ्लाइट में उदयपुर के 4 लोग थे सवार, इनमें से दो तो भाई-बहन

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में उदयपुर के चार यात्री सवार थे, जिसमें से दो भाई-बहन और दो कुकिंग का काम करने वाले व्यक्ति थे. ये सभी लंदन जा रहे थे. उदयपुर शहर के सहेली नगर के रहने वाले मार्बल व्यवसाई के बेटे और बेटी शुभ और शगुन, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुए थे. अचानक प्लेन क्रैश होने की जानकारी सामने आई तो परिवार में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शुभम के माता-पिता और अन्य परिजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए.

उदयपुर के मार्बल व्यवसाय संजीव मोदी के बेटे 25 वर्षीय शुभ मोदी और 23 वर्षी शगुन मोदी, जो बीते बुधवार को दोपहर में उदयपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे. अहमदाबाद में बोडकदेव के पास स्थित अपनी दादी के घर पर रुके थे और आज दोपहर में एयर इंडिया फ्लाइट से लंदन के लिए रवाना हुए थे.

संजीव मोदी के चचेरे भाई सतीश ने बताया कि शुभ और शगुन दोनों बुधवार को अपने घर सहेली नगर से रवाना हुए थे और जाते समय उन्होंने उनसे बाय-बाय भी किया था. वह शाम को अहमदाबाद पहुंचे थे और अपनी दादी के घर रुके थे. आज दोनों ने 1:30 बजे के करीब पिता संजीव मोदी से फोन पर बात कर कहा था कि प्लेन में बैठ चुके हैं और कुछ ही देर में टेकऑफ करने वाले हैं, लेकिन और कुछ ही मंजूर था. प्लेन क्रैश होने की जानकारी जब अहमदाबाद में रहने वाली दादी ने पिता संजीव मोदी को दी तो तुरंत संजीव मोदी और उनके परिवार उदयपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए.

जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो आसपास के परिचित भी घर पहुंचने लगे. साथ ही प्रशासन के आला अधिकारी कलेक्टर, एडीएम सहित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी जिला कलेक्टर नमित मेहता से बात कर इसकी जानकारी ली कि उदयपुर के कितने लोग थे और वर्तमान में परिवार की क्या स्थिति है, इसकी भी जानकारी ली.

संजीव के चचेरे भाई सतीश ने बताया कि 25 वर्षीय शुभ, जिसने 2022 में UK से केमिकल में इंजीनियरिंग की थी और शगुन ने अहमदाबाद के पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय से बीबीए किया था. पिछले कुछ समय से दोनों पिता के साथ सुखेर स्थिति मल्टी मार्बल का व्यवसाय संभाल रहे थे.

Related Articles

Back to top button