ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...
उत्तरप्रदेश

3 महीने पहले जिस दुल्हन से की शादी, उसी के घर दोबारा बारात लेकर पहुंच गया दूल्हा… देखते ही भड़क गए ससुर जी, फिर आया कहानी में ट्विस्ट

क्या कभी सुना है कि शादी के तीन महीने बाद दोबारा किसी की शादी हो? वो भी उसी शख्स से दोबारा. जी हां, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ऐसा होने जा ही रहा था कि अचानक कहानी में ट्विस्ट आ गया. मामला हलिया थानाक्षेत्र के सोनगढ़ा इलाके की है. यहां एक दूल्हे को खाली हाथ बारात लेकर वापस लौटना पड़ा. वो अपनी ही बीवी के यहां बारात लेकर पहुंचा था, जिससे उसने तीन महीने पहले शादी की थी.

दोनों की तीन महीने पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मार्च महीने में शादी हुई थी. बाद में तय हुआ था कि दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हनिया के यहां पहुंचेगा. फिर पूरे रीति रिवाज से उनकी शादी होगी. लेकिन जब दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो ससुर जी उसे देखते ही भड़क गए. दुल्हन ने भी फिर शादी से इनकार कर दिया. खूब हंगामा बरपा लेकिन थक हारकर दूल्हे को बारात वापस ले जानी पड़ी.

वजह थी कि दूल्हे अपनी दुल्हनिया के लिए कपड़े और जेवर लेकर ही नहीं आया था. सोमवार की रात बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को बिना दुल्हन के घर वापस लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, सोनगढ़ा गांव निवासी ने अपनी बेटी की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत भटवारी गांव में मार्च माह में हलिया निवासी से की थी. यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बाद फिर से शादी की रस्म पूरी करने के लिए दोबारा सोमवार को विवाह की तिथि निर्धारित की गई. शादी के बाद दूल्हे के परिजन दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचे, लेकिन दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

ससुर ने घर से लौटाई बारात

दुल्हन के पिता का आरोप है कि दुल्हन ने गहने कपड़े एवं श्रृंगार के सामान नहीं लाए, जो कि शादी के लिए आवश्यक थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. अगर प्रार्थना पत्र आता है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. वहीं, अब ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button