ब्रेकिंग
‘सरकारी जॉब करो, तब करूंगी शादी’… गर्लफ्रेंड ने रख दी ऐसी शर्त, बॉयफ्रेंड ने कहा- फिर तो तुम्हें मरन... UP में आंधी-बारिश से भारी तबाही, 19 लोगों की गई जान; इन जिलों में अलर्ट जारी अरे सरकार जमीन तो ले लो… 60 साल पहले स्कूल के लिए दान में मिली थी, अब मालिक के वारिसों ने जड़ दिया त... एक पंडाल में 2 धर्मों की शादी, बारिश से मंडप में भरा पानी; मुस्लिम परिवार ने शामियाने में कराया विवा... राजस्थान बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के हुए पीछे, यहां चेक कर पूरा रिजल्ट DJ बंद कराया, बग्गी से खींचा… बोले- दोबारा बैठे तो गोली मार देंगे, मथुरा में दलित दूल्हे संग बदसलूकी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ आतंकियों से मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित, पढ़ें- आज दिनभर क्या हुआ एयरफोर्स नायक के खौफनाक कदम से मचा हड़कंप, सीनियर अधिकारियों पर मामला दर्ज ATP सुखदेव वशिष्ट की नहीं थमी मुश्किलें, कोर्ट ने बढ़ाया और रिमांड
मध्यप्रदेश

38 बार सांप ने काटा, मिला 1 करोड़ 52 लाख रुपये का मुआवजा… MP में युवक के साथ ये क्या हुआ?

क्या आपने कभी सांप घोटाला सुना है? हैरानी हुई ना? लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा सच में हुआ है. यहां सिवनी जिले में सर्पदंश घोटाला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक व्यवस्था की लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है. इस घोटाले में 47 मृत व्यक्तियों के नाम पर बार-बार फर्जी मृत्यु का दावा कर शासन की राशि का गबन किया गया. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांप घोटाला हुआ है, केवल एक जिले से ही 11 करोड़ रुपए का कागजी मुआवजा सर्पदंश पीड़ितों को दिया गया. प्रदेश के सांप घोटाले पर जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए मध्यप्रदेश वासियों से पूछा- सोचिए, बाकी 54 जिलों में सरकारी भ्रष्टाचार की क्या स्थिति होगी? बोले- देश-विदेश में कई घोटाले हुए हैं जिनमें अब नया सांप घोटाला भी शामिल हो गया है.

प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर सांप काटने के नाम पर कागजी मुआवजा बांटकर घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि सिवनी की एक व्यक्ति को 38 बार सांप ने काटा और हर बार के 4-4 लाख रुपए उसके नाम पर निकाल लिए.

उन्होंने कहा- मध्य प्रदेशवासियों, कई प्रकार के घोटाले, कई प्रकार के करप्शन, कई प्रकार की चोरियां हमने देखी हैं, दुनिया में कहीं नहीं होगा, मध्यप्रदेश में सांपों की गिनती करने का आदेश दिया गया है. यह कहीं नहीं होगा लेकिन हमें करना है. एक व्यक्ति को सांप ने 38 बार काट लिया. सिवनी का साथी है हमारा, उसको 38 बार काटा और 38 बार के 4-4 लाख रुपए उसके नाम पर निकाल लिए. एक जिले में 11 करोड़ रुपए ऐसे सांप के काटने के सरकार ने डिस्पोजल किए, ये पैसा वही है जो कर्ज लेकर आपसभी पर बोझ डाला है. प्रदेश की जनता पर बोझ डाला गया है. मध्यप्रदेश के वासियों, कभी नहीं सुना कि सांप काटने का कोई घोटाला होता है. वो ​केवल मध्य प्रदेश में. एक जिले का 11 करोड तो 55 जिलों के कितने! मतलब आप देखो किस तरीके से आपके खून पसीने के आर्थिक संसाधनों को लूटा जा रहा है. सांप घोटाला कर रहे हैं. जरा देखो, समझो और सुनो.

1 करोड़ 20 लाख का गबन

जांच में सामने आया है कि मृत व्यक्तियों के नाम पर बिना मृत्यु प्रमाण पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन और पीएम रिपोर्ट के ही बिल पास किए जाते रहे. दरअसल, एमपी सरकार सांप काटने से मृत्यु होने पर 4 लाख रु का मुआवजा देती है. रमेश नाम के शख्स को 30 बार अलग-अलग दस्तावेजों में मृत बताया गया. वह भी हर बार सांप के काटने से. ऐसा करके भ्रष्ट अधिकारियों ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये का गबन किया. इतना ही नहीं रामकुमार नाम के शख्स को सरकारी दस्तवाजों में भी 19 बार मरा हुआ दिखाया गया.यह घोटाला साल 2019 से शुरू हुआ और 2022 तक जारी रहा यानी कमलनाथ सरकार में शुरू हुआ भ्रष्टाचार का सिलसिला शिवराज सरकार तक चला.

अभी तक किन-किन पर हुआ एक्शन?

इस घोटाले में तत्कालीन एसडीएम अमित सिंह और पांच तहसीलदारों की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई है. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इन अधिकारियों की आईडी और अधिकारों का दुरुपयोग कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए और उसी आधार पर कोषालय स्तर से भुगतान भी पास हुआ. अभी तक इस पूरे मामले में सिर्फ एक ही गिरफ्तारी सहायक सचिव की ही हुई है, जबकि अन्य आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button