ब्रेकिंग
Ludhiana की इमिग्रेशन कंपनी पर सख्त Action, ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर... बिजली चोरी करने वालों सावधान, सख्त Action में पावरकॉम पंजाब सरकार ने मोहाली में शामिल किए पंजाब के ये गांव, Notification जारी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! करवाया जा रहा खाली Punjab में दिल दहला देने वाली वारदात, ममेरे भाई को दी रूह कंपा देने वाली मौत CM Mann ने बुलाई पंजाब कैबिनेट की बैठक, अहम फैसलों पर लगेगी मुहर पंजाब के Teachers के लिए बड़ी खुशखबरी! मान सरकार ने दिया तोहफा पंजाब में Encounter, पुलिस और बदमाशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां हो जाएं Alert! शुरू होने जा रहा नौतपा, इन 9 दिनों में आसमान से बरसेगी आग Civil Hospital में युवक की मौत, परिवार वालों ने किया जबरदस्त हंगामा
महाराष्ट्र

पति मारपीट करता और अश्लील वीडियो बनाता… पत्नी ने दे दिया जहर, जंगल में जलाया शव; दिल दहला देगी कहानी

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में हत्या का सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक प्रधानाध्यापिका ने अपने शिक्षक पति को जहर देकर मार डाला. इस हत्या की वजह राजोना की मारपीट और ब्लैकमेलिंग थी. बताया जा रहा है कि पति पत्नी की अश्लील वीडियो बनाता और उसे डराता था. तंग आकर प्रधानाध्यापिका पत्नी ने उसे जहर दे दिया. कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. आरोपी पत्नी ने पति का शव ठिकाने लगाने के लिए अपने ट्यूशन में पढ़ने वाले तीन छात्रों की सहायता ली.

इसके बाद रात में जंगल में पति के शव पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जला दिया. दरअसल, यवतमाल 15 मई को चौसला पहाड़ी के पास जला हुआ एक शव मिला था. पुलिस को शव की पहचान करने में कठिनाई आ रही थी, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. फिर इस हत्याकांड की परतें खुलने लगीं. मृतक की पहचान शांतनु देशमुख (32) के रूप में हुई. वो सुयोगनगर, लोहरा के निवासी थे. पुलिस ने उनके दोस्तों से पुछताछ की तो सारा मामला की उसकी पत्नी पर आ गया.

ब्लैकमेल से तंग आकर किया पति का मर्डर

इसके बाद इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी निधि (23) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ में पत्नी ने कुबूल कर लिया कि उसने ही अपने पति की हत्या की. पुलिस के अनुसार, मृतक अपनी पत्नी को रोज शराब पीकर मारता-पिटता था. साथ ही वो उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी करता था. पत्नी इससे तंग आ गई थी. इसलिए उसने एक दिन उसे बनाना शेक में जहर दे दिया.

पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार

इसके बाद आरोपी पत्नी ने अपने पति का शव ठिकाने के लिए अपने ट्यूशन के तीन नाबालिग छात्रों को विश्वास में लिया और पूरी प्लानिंग की. फिर रात में आरोपी पत्नी ने छात्रों को साथ लिया और शव को चौसाला के जंगल में ले गई. वहां उसने अपने पति के शव पर पेट्रोल छिड़का और उसमें आग लगा दी, लेकिन पुलिस ने स्थानीय सुत्रों की सहायता से इस हत्याकांड को सुलझा लिया. आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तीनों नाबालिग छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button