ब्रेकिंग
पहले नौकरी दी, फिर करने लगा शारीरिक शोषण… महिला ने स्पा सेंटर के मालिक पर लगाए आरोप राजा रघुवंशी पर बनेगी फिल्म, स्क्रिप्ट तैयार, बस क्लाइमेक्स में होगा ये बदलावफिल्म डायरेक्टर और राजा... दो बीवियों वाले भिखारी पति की अजीब शिकायत, कलेक्टर से बोला- मैं रोज के 3 हजार कमाता हूं, मगर… पति गिड़गिड़ाकर बोला- साहब! मुझे मेरी बीवी से बचाओ… ASI पत्नी ने फिर दिखाया ऐसा वीडियो, खुली सारी पो... भारत के इस गांव में रहते हैं सबसे ज्यादा बौने बच्चे, हैरान कर देगी बौनेपन की वजह साईं बाबा पर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने ये क्या कह दिया? मचा बवाल ‘किश्त दो, पत्नी ले जाओ…’, लोन नहीं चुकाया तो बैंकवाले उठा ले गए बीवी, घंटों तक गिड़गिड़ाता रहा पति अलकायदा टेरर मॉड्यूल: गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी, अब तक 5 आतंकी अरेस्ट, बेंगलुरु से समा परवीन को भी ... असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, हिट-एंड-रन मामलें में लिया ये एक्शन बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान, आशा और ममता कार्यकर्ताओं की बढ़ाई सैलरी
उत्तरप्रदेश

दुल्हन के साथ मनाई सुहागरात, फिर बुआ को अकेला देख… दूल्हे की करतूत से सदमे में परिवार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शादी के बाद एक दूल्हे ने ऐसा कांड कर डाला, जिससे दुल्हन सदमे में है. दरअसल, दूल्हे ने सुहागरात मनाने के बाद अपने दोस्तों को बुलाया. फिर अपनी ही बुआ के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं, बुआ के साथ की गई दरिंदगी का पूरा वीडियो भी बनाया. पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को भी इस बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देगा.

दूल्हे की बुआ की उम्र मात्र 14 साल है. डरी-सहमी बुआ कई दिनों तक चुप रही. वो डिप्रेशन में चली गई थी. परिवार को शक हुआ तो उन्होंने किशोरी से पूछा. तब वो टूट गई और दूल्हे की सारी करतूत परिवार को बताई. सच जानकर नई नवेली दुल्हन समेत परिजनों के भी होश उड़ गए.

घटना गाजियाबाद जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र की है. गाजियाबाद पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि बीते दिनों उसकी रिश्तेदारी में एक युवक का निकाह था. जहां वह अपनी बेटी के साथ गया था. निकाह संपन्न होने के दूसरे दिन यानी सुहागरात के बाद दूल्हा-दुल्हन का वलीमा होना था. इसलिए वह परिवार समेत वहीं रुक गए. पीड़ित युवक का कहना है कि आरोपी दूल्हा सुहागरात के बाद वलीमे वाले दिन उसकी 14 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया.

होटल देख उसकी बेटी ने अंदर जाने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी दूल्हा उसे जबरन खींचकर अंदर एक कमरे में ले गया. इसके बाद आरोपी दूल्हे ने फोन करके अपने दो दोस्तों को भी होटल में बुला लिया. फिर तीनों ने बारी-बारी उसके साथ गैंगरेप किया.

गुमसुम रहने लगी थी पीड़िता

रिश्तेदारी से लौटने के कई दिन बाद तक जब बेटी चुप-चुप रहती थी तो घरवालों ने उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. इसके बाद 14 साल की किशोरी ने दूल्हे की सारी करतूत परिजनों को बता दी. वलीमे वाले दिन दूल्हे के ऐसी हरकत करने की बात सुनकर किशोरी के परिजनों के होश उड़ गए. उधर, सुहागरात के दूसरे ही दिन दूल्हे के बुआ से गैंगरेप करने की घटना के बारे में जानकर दुल्हन के भी होश उड़े हुए हैं.

पहले बयानों से मुकरा परिवार

घटना 15 मई की है. पीड़िता की बात सुनकर उसके माता-पिता गाजियाबाद नगर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने 17 मई को गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई. गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि शिकायत देने के बाद पीड़ित परिवार बयानों से मुकर गया. हालांकि बाद में पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है. मामले में आगामी जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button