देश में बढ़ रहे कोविड के मामले, नवजात बच्चों में भी बढ़ रहा संक्रमण, नया वेरिएंट कितना खतरनाक

कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया में दस्तक दे चुका है. खासतौर पर सिंगापुर, हांगकांग और अब भारत के कुछ राज्यों में भी इसके मामले सामने आने लगे हैं. यह नया वेरिएंट JN.1 के नाम से जाना जा रहा है, जो ओमिक्रॉन वेरिएंट का ही एक नया रूप है. हालांकि सरकारें और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हैं, लेकिन आम जनता को भी अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहना होगा.
JN.1 वेरिएंट क्या है?
कोरोना का नया वेरिएंट JN.1, ओमिक्रॉन के BA.2.86 वंश का हिस्सा है. इस वेरिएंट की सबसे पहली पहचान अगस्त 2023 में हुई थी. इसमें लगभग 30 म्यूटेशन हैं, जो इसे इम्यून सिस्टम से बचने में मदद करते हैं और संक्रमण को फैलाने की क्षमता बढ़ाते हैं. यही वजह है कि यह वेरिएंट दुनिया के कई देशों में चिंता का कारण बन चुका है.
भारत में स्थिति क्या है?
भारत में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 19 मई 2024 तक देश में सिर्फ 257 एक्टिव केस पाए गए हैं, जो भारत जैसे देश के लिहाज से बहुत कम हैं. लेकिन चिंता की बात यह है कि महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में मामलों की संख्या बढ़ रही है. मुंबई के केईएम अस्पताल में हाल ही में दो मरीजों की मौत भी हुई है, जिससे सतर्कता और बढ़ गई है.
क्या ये वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है?
फिलहाल ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि JN.1 वेरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक है. लेकिन जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें इससे खतरा ज्यादा हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि सावधानी बरतना जरूरी है, खासकर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए.
किन देशों में बढ़ रहे हैं केस?
सिंगापुर और हांगकांग में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. सिंगापुर में 1 से 19 मई तक करीब 3000 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि हांगकांग में कोरोना से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां वायरस के LF.7 और NB.1.8 वेरिएंट्स के कारण मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
क्या वैक्सीन असरदार है?
एक स्टडी के अनुसार, पहले ली गई वैक्सीन या पहले हुए संक्रमण से बनी एंटीबॉडीज इस वेरिएंट पर कम असरदार हैं. हालांकि, XBB.1.5 मोनोवैलेंट बूस्टर डोज को JN.1 से लड़ने में असरदार माना जा रहा है. WHO के मुताबिक यह बूस्टर डोज शरीर में एंटीबॉडीज बढ़ाने में मदद करती है और बीमारी की गंभीरता को 19% से 49% तक कम कर सकती है.
कोरोना से बचाव के लिए क्या करें?
- सरकार और डॉक्टरों की सलाह है कि लोग फिर से कोरोना से जुड़ी सावधानियों को अपनाएं:
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें
- खांसी-सर्दी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें
- बार-बार हाथ धोते रहें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें
- खांसते या छींकते समय मुंह ढकें
- बीमार महसूस होने पर दूसरों से दूरी बनाएं
एक्ट्रेस भी संक्रमित
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील की है. इससे साफ है कि कोरोना फिर से आम और खास सभी को चपेट में ले सकता है.