ब्रेकिंग
मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलटा, पहिए के नीचे दवा युवक, दर्दनाक मौत मरे हुए लोगों को बार-बार काट रहा सांप! फिर हो रहा मुआवजे का खेल, अधिकारियों की जेब में 11 करोड़ लोकमाता देवी अहिल्याबाई के आदर्शों और मूल्यों के अनुरूप बनेगा विकसित मध्यप्रदेश: CM मोहन यादव 23 साल की दुल्हन ने 25 बार की शादी, सुहागरात पर ऐसे कर जाती थी कांड, फिर एक दिन… ‘भाई अपने पैसों को संभाल कर रखो’ मजदूर को ऐसा सलाह देता रहा बदमाश, तभी मारा झपट्टा…पैसे लेकर फरार ऊंची जाति की गर्लफ्रेंड-छोटी कास्ट का बॉयफ्रेंड…लड़की के पिता-भाई ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी लड़के क... ग्वालियर: ‘इच्छा मृत्यु चाहिए सर…’ गले में तख्तियां डालकर परिवार पहुंचा कलेक्ट्रेट ऑफिस, अफसरों से क... ‘भाभी से शादी नहीं करूंगा…’, भैया की पत्नी से बनाता रहा संबंध, शादी करवा दी तो फूट-फूटकर रोने लगा लग... होने वाले दामाद की मां से शादी करना चाहता था समधी, कोर्ट भी पहुंच गए दोनों… लेकिन यहां बिगड़ गया माम... उत्तराखण्ड में बारिश से तबाही, फंसी कई गाड़ियां, रेड अलर्ट जारी, टूरिस्ट परेशान
मुख्य खबर

ऑपरेशन सिंदूर पर बने डेलीगेशन में शामिल हुए TMC के अभिषेक बनर्जी, पहले यूसुफ पठान का आया था नाम

संसदीय कार्य मंत्रालय ने विदेश में भारत का पक्ष रखने वाले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले सांसदों के नामों में अब टीएमसी से अभिषेक बनर्जी के नाम पर मुहर लगा दी है. टीएमसी की तरफ से अब अभिषेक बनर्जी सर्वदलीय टीम का हिस्सा होंगे.

ऑपरेशन सिंदूर के लिए अभिषेक बनर्जी से पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक के लिए विदेश जाने के लिए टीएमसी की तरफ से सांसद यूसुफ पठान का नाम चुना था, लेकिन पार्टी की तरफ से इस पर सवाल खड़े किए गए इसी के बाद अब नाम बदला गया है और अभिषेक बनर्जी पार्टी की तरफ से विदेश जाएंगे.

ममता बनर्जी ने की फोन पर बात

सूत्रों के मुताबिक, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान की जगह टीएमसी की तरफ से अभिषेक बनर्जी जाएंगे यह फैसला किरण रिजीजू ने ममता बनर्जी से फोन पर बात किए जाने के बाद किया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर ममता बनर्जी ने रिजीजू को फोन किया था और फिर उन्होंने यह फैसला लिया.

यूसुफ पठान के नाम पर सियासत

इससे पहले जब केंद्र की तरफ से यूसुफ पठान के नाम का ऐलान किया गया था तब सीएम ममता बनर्जी ने यह बात साफ कर दी थी कि प्रतिनिधिमंडल में पार्टी की तरफ से कौन शामिल होगा, इसके लिए नाम जानने के लिए पार्टी से नहीं पूछा गया. उन्होंने केंद्र सरकार को लेकर कहा, वो अपने आप सदस्य का नाम तय नहीं कर सकते. यह उनकी पसंद नहीं है, पार्टी फैसला करेगी.

इसी के साथ जिस समय यूसुफ पठान का नाम सामने आया तभी अभिषेक बनर्जी का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था, केंद्र को विपक्ष के साथ चर्चा करके यह तय करना चाहिए था कि कौन सा प्रतिनिधि भेजना है. बनर्जी ने कहा, “केंद्र सरकार तृणमूल के प्रतिनिधि का फैसला कैसे कर सकती है? उन्हें यह तय करने के लिए विपक्ष के साथ चर्चा करनी चाहिए थी कि कोई पार्टी कौन सा प्रतिनिधि भेजेगी.

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक यूसुफ पठान से पहले केंद्र सरकार ने सुदीप बंद्योपाध्याय का नाम पेश किया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनके इनकार करने के बाद यूसुफ पठान का नाम सामने आया था.

Related Articles

Back to top button