दिल्ली में गर्मी का सितम, UP-बिहार से लेकर हरियाणा पंजाब तक बारिश; जानें इन 10 राज्यों का मौसम

दिल्ली एनसीआर में बीते दो दिनों से गर्मी ने लोगों का बेहाल कर दिया. सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि हवाओं का रूख बदलने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. आज यहां तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. उधर, हरियाणा-पंजाब, यूपी-बिहार, एमपी-राजस्थान, झारखंड और गुजरात के अलावा आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
भारतीय मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मई महीने में सोमवार को सबसे गर्म दिन रहा. दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. हालांकि मंगलवार की सुबह से ही पूर्वी हवाएं चलनी शुरू हुई है. इससे वातावरण में नमी आई है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन उमस बढ़ गया है. तापमान में भी हल्की गिरावट हुई है. मौसम विभाग के सफदरजंग केंद्र के मुताबिक रविवार को दिल्ली में 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.