पहले फंदे पर लटका फिर रेत लिया गला, अस्पताल ले गए तो एंबुलेंस से भागा, युवक पर शादी का भूत सवार; बोला- जल्द बनाओ दूल्हा नहीं तो…

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक युवक के सिर पर शादी का जुनून इस कदर चढ़ा कि वो परिवार वालों से बार-बार शादी करवाने की जिद कर रहा है. इसी जुनून में युवक कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है. सोमवार देर शाम युवक ने आत्महत्या करने के लिए चाकू से अपना गला रेत लिया. वृद्ध पिता और परिजन युवक को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन युवक वहां से भी फरार हो गया. चार दिन पहले भी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. इसके बाद उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में लाया गया था.
युवक की पहचान 25 वर्षीय विमल के रूप में हुई है. वो इटावा के वैदपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले उदयनगर का रहने वाला है. युवक ने इस बार धारदार चाकू से अपने घर के अंदर खुद का का गला रेत लिया. पिता जब घर के अंदर आए तो देखा कि बेटा खून में लतपथ बुरी तरह से जमीन पर तड़प रहा है. यह देख पिता की चीख निकल गई. परिवार के लोगों ने जब युवक को अस्पताल ले जाने की कोशिश की तो वह घर से खेतों को तरफ भाग गया. इसके बाद परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी.