ब्रेकिंग
Ludhiana की इमिग्रेशन कंपनी पर सख्त Action, ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर... बिजली चोरी करने वालों सावधान, सख्त Action में पावरकॉम पंजाब सरकार ने मोहाली में शामिल किए पंजाब के ये गांव, Notification जारी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! करवाया जा रहा खाली Punjab में दिल दहला देने वाली वारदात, ममेरे भाई को दी रूह कंपा देने वाली मौत CM Mann ने बुलाई पंजाब कैबिनेट की बैठक, अहम फैसलों पर लगेगी मुहर पंजाब के Teachers के लिए बड़ी खुशखबरी! मान सरकार ने दिया तोहफा पंजाब में Encounter, पुलिस और बदमाशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां हो जाएं Alert! शुरू होने जा रहा नौतपा, इन 9 दिनों में आसमान से बरसेगी आग Civil Hospital में युवक की मौत, परिवार वालों ने किया जबरदस्त हंगामा
हरियाणा

ज्योति के 487 Video, जिसमें छिपे ‘राज’ की तलाश में एजेंसियां, पहलगाम अटैक के बाद ऐसा क्या किया, जिससे रडार पर आई?

हरियाणा की यूट्यूबर और पाकिस्तान की कथित जासूस हसीना ज्योति मल्होत्रा के वीडियो पर देश में बवाल मचा हुआ है. यूट्यूब पर ज्योति ने कुल 487 वीडियो अपलोड किए हैं. इसमें से एक वीडियो पहलगाम अटैक के ठीक बाद का है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी वीडियो को देखने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ज्योति को रडार पर लिया. संयोग से इसी दौरान पंजाब के मोहाली में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस ने भी ज्योति का नाम लिया और फिर उसी की निशानदेही पर पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा के हिसार स्थित घर से गिरफ्तार किया है.

ज्योति से अब तक मिलिट्री इंटेलिजेंस और हिसार पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खूब पूछताछ की, लेकिन अब एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा इन दिनों पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन में शामिल थी. इस ऑपरेशन के तहत क्यूरेटिव नरेटिव सेट करना था. इस ऑपरेशन में खासतौर पर उन भारतीय लोगों को शामिल किया गया है, जिनके सोशल मीडिया में फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है. इन सभी को जिम्मेदारी कुछ इस तरह से वीडियो बनाने की थी, जिसमें वह किसी ना किसी तरह से देश की सुरक्षा एजेंसियों और देश की सरकार के खिलाफ अविश्वास पैदा हो सके.

पहलगाम अटैक के लिए किसे बताया जिम्मेदार

इसी के साथ भारतीय लोगों के मन में पाकिस्तान की छवि को साफ सुथरा दिखाने की भी जिम्मेदारी थी.ज्योति मल्होत्रा ने पहलगाम अटैक के ठीक बाद एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में उसने घटना के लिए सरकार और भारतीय लोगों को जिम्मेदार बताया था. कहा था कि कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर सेना है, बावजूद इसके यह घटना हुई. कहा कि इसके लिए केवल सरकार और सुरक्षा एजेंसियां ही नहीं, हम सब भी जिम्मेदार हैं. ज्योति इस वीडियो को इस तरह से फिल्माने की कोशिश की है उन 26 पर्यटकों ने कश्मीर जाकर बहुत बड़ी गलती कर दी थी.

आईटी वार का दावा

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से शुरू किया गया यह एक तरह आईटी वार है. मामले की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान को पता है कि आमने सामने की जंग में उसकी जीत नहीं हो सकती. ऐसे में उसने आईटी वार शुरू किया है. इस आईटी वार का संचालन पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों द्वारा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में भारत के 20 से अधिक सोशल मीडिया इंफ्लूएंर्सस को शामिल किया गया है. इन सभी को वीडियो बनाने के लिए टॉपिक भी हैंडलर्स द्वारा तय किए जाते हैं.

Related Articles

Back to top button