पहाड़ी राज्यों में बारिश, राजस्थान में लू; जानें दिल्ली-NCR समेत इन 8 राज्यों का मौसम

देश में मौसम लोगों को कंफ्यूज कर रहा है. आधा मई गुजर चुका है, लेकिन अभी भी कई राज्यों में गर्मी की तपिश नहीं पहुंची. वहीं कई राज्यों में प्री मानसून की बारिश के साथ भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. इन दिनों भयानक रूप से तपने वाले उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मौसम ज्यादातर सुहाना ही रहा. वहीं जम्मू कश्मीर से लेकर पश्चिम राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में रह रहकर लू की स्थिति बन जा रही है.
भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक देश में ऐसा ही मौसम आगामी 10 दिनों तक बना रह सकता है. मौसम की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्काइमेट वेदर के मुताबिक इस समय हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के उत्तरी गंगीय क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसी प्रकार दक्षिण गुजरात से लगते उत्तर-पूर्व अरब सागर पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण देखा जा रहा है.