ब्रेकिंग
पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों को हुए नुकसान की पाई-पाई का मुआवजा देगी: मुख्यमंत्री PM हो या CM..भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और उसकी कुर्सी भी जाएगी, नए कानून पर गया में बोले पीएम मोदी मुंबई में स्लाटर हाउस पर सियासत गरमाई, जैन समाज के साथ कौन खड़ा और कौन है चुप? BJP विधायक हरीश खुराना के खिलाफ अब तक FIR नहीं, AAP ने केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने का समय मांगा इस जगह की गंगा आरती को ‘ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ का सम्मान, यहां देश-विदेश से आते हैं नामचीन लोग उपराष्ट्रपति चुनाव, इलेक्शन कमीशन और वोट चोरी विवाद… जानें किस मुद्दे पर क्या बोले शरद पवार सवाई माधोपुर: सूरवाल बांध में पलटी नाव, 10 लोग डूबे; 4 को बचाया गया… NDRF कर रही रेस्क्यू मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे जापान, सबसे पहले टोक्यो के असाकुसा मंदिर में की पूजा बिहार SIR: राजनीतिक दलों को सुप्रीम कोर्ट का आदेश-जिनके नाम छूट गए BLA से उनकी मदद कराएं न गुरुग्राम, न बेंगलुरु… भारत का यह जिला है सबसे अमीर, ऐसा क्या है खास?
उत्तरप्रदेश

कासगंज में ऑनर किलिंग? प्रेमिका से मिलने पहुंचा शख्स, पिता और भाई ने मार डाला

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने तीन दिन पहले हुई एक हत्या का खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम संबंध के चलते हुई है. पुलिस ने प्रेमिका के आरोपी पिता-भाई को गिरफ्तार किया है. फिलहाल अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है.

जानकारी के मुताबिक 13 मई को जिले के नरदौली इलाके के एक खेत में अंकुल नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी. पुलिस को युवक की लाश पॉलिथीन में लिपटी हुई जंगल में मिली थी. पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि युवक अंकुल का गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बस यहीं से पुलिस एक-एक करके सबूत घोजती गई और आखिरकार हत्या का खुलासा हो गया.

कैसे जुड़े तार?

गांव की ही एक युवती के साथ अंकुल का पिछले करीब 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने बताया कि युवती ने ही 12 मई को युवक को फोन किया था. युवती के परिजनों को पहले ही उन दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिल चुकी थी. 13 मई को युवती के बुलाने पर युवक गांव के एक खेत में पहुंचा था जहां पर युवती के पिता और भाई के साथ कुछ और लोग आए और शख्स को घेर लिया.

ऐसे की हत्या

हत्या के आरोपी विजय नगर गांव के रहने वाले हैं. युवती के पिता हरिश्याम, भाई प्रदीप और मुनेंद्र ने गोली मारकर युवक की हत्या की थी. लंबे वक्त से आरोपी युवक की हत्या करने के फिराक में थे. 13 मई को जब अंकुल खेत में युवती के साथ था तभी आरोपी पहुंचे. पहले भाई प्रदीप ने युवक को तमंचे से दो गोली मारी इसके बाद युवती के पिता घनश्याम ने अपनी लायसेंसी बंदूक से युवक को दो गोली मार दीं. युवकी हत्या के बाद उसके शव को पॉलीथीन में लपेटकर दोनों ने जंगल में ठिकाने लगा दिया.

Related Articles

Back to top button