बिहार
ज्योतिराव फुले पर फिल्म, दरभंगा में सभा… राहुल गांधी के बिहार में दलित-पिछ़़ड़ों पर फोकस

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति गरमा गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष औरकांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. बीते पांच महीनों में यह उनका चौथा दौरा होगा. इस बार राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के 60 वरिष्ठ नेता राज्य के अलग-अलग जिलों में दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करेंगे. पार्टी ने इसके लिए राज्यभर के दलित छात्रावासों को चिन्हित किया है.
15 मई को राहुल गांधी दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसी मंच से वह कन्हैया कुमार की शिक्षा न्याय यात्रा को भी हरी झंडी दिखाएंगे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा राज्य में शिक्षा व्यवस्था की खामियों, सत्रों में देरी, पेपर लीक और छात्रों पर दमन के मुद्दों को उजागर करेगी.