ब्रेकिंग
आसमान से बरसती आग… आंधी-बारिश का अलर्ट, दिल्ली में मौसम हुआ ‘दगाबाज’, जानें अन्य राज्यों का हाल कोर्ट की फटकार का MP पुलिस पर असर नहीं, विजय शाह को ‘श्री’ से संबोधित इससे पहले तो बीरबल की खिचड़ी पक जाए… रातभर पकती है उत्तराखंड की ये दाल, सुबह मिलता है गजब का स्वाद धरती पर कितनी भी बड़ी आफत आए, भारत का ये पड़ोसी एकदम बैठा रहता है साइलेंट नक्सलियों का दुश्मन नंबर वन था ‘रोलो’, मधुक्खियों ने किया हमला… हो गई मौत दोस्त बना दरिंदा! महिला के फ्लैट पर पहुंचा, गर्दन काटी… फिर सिलिंडर के पाइप में आग लगाकर जिंदा जला ड... उदयपुर: मंदिर के सामने भिड़ गए दो गुट, चलाई तलवारें, लगा दी गुमटी में आग… तैनात करनी पड़ी भारी पुलिस... ISKCON के आपसी प्रॉपर्टी विवाद पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, समझिए क्या है पूरा मामला सिवनी डाकघर विभाग कर रहा मजाक, डाक पंजियन वाले अखबार नहीं पहुंच रहे नियत स्थान पर "देश की बेटी का अपमान: बदजुबान मंत्री पर हाईकोर्ट की फटकार, बीजेपी की चुप्पी सवालों के घेरे में"
दिल्ली/NCR

ऑपरेशन सिंदूर: दिल्ली में निकाली गई तिरंगा यात्रा… CM रेखा गुप्ता समेत कई नेता हुए शामिल, सेना को किया नमन

ऑपरेशन सिंदूर… ये वो नाम हैं जिसकी इन दिनों देशभर में चर्चा हो रही है. इस ऑपरेशन के तहत देश के जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला लिया, कई 100 आतंकियों को ढेर कर दिया साथ ही उनके ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरा देश भारतीय सेना के जोश और जज्बे को सलाम कर रहा है. इस मिशन की कामयाबी के उपलक्ष्य में सशस्त्र बलों के पराक्रम को सलाम करने के लिए मंगलवार को देशभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.

वहीं राजधानी दिल्ली में भी कर्तव्य पथ से लेकर वॉर मेमोरियल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मंत्री प्रवेश वर्मा, आशीष सूद,मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ ही कपिल मिश्रा, बांसुरी स्वराज, आशीश सूद, समेत कई मंत्री और सांसद शामिल हुए. इसके साथ ही दिल्ली के हर समाज और हर तबके के लोग चाहे वह वकील हो, छात्र हों, डॉक्टर हों या फिर आम आदमी सभी ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया और हाथ में तिरंगा लेकर के भारी बारिश के बीच भी सेना के साहस और बलिदान को जमकर सराहा.

कर्तव्य पथ पर लगा लोगों का हुजूम

इस दौरान सभी के हाथों में तिरंगा था. वहीं कुछ लोग पोस्टर भी लिए हुए थे जिस पर लिखा था ‘ऑपरेशन सिन्दूर विश्व को बस एक संदेश पाकिस्तान आतंकी देश’. यात्रा में शामिल हुए लोगों ने कहा कि भारतीय सेना ने देश का मान बढ़ाया, सभी ने उनकी बहादुरी को नमन किया. कर्तव्य पथ पर तिरंगा यात्रा का नजारा देखने लायक था.

बीजेपी नेताओं ने सेना को किया नमन

वहीं नेताओं ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों द्वारा 26 निहत्थे पर्यटकों की हत्या का मुंह तोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तान की कमर इस तरह तोड़ी की 3 दिन के अंदर ही वो सीजफायर की गुहार लगाने लगा. उन्होंने कहा कि सेना के इसी साहस शौर्य और बलिदान को नमन करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा यात्रा की गई है.

Related Articles

Back to top button