ब्रेकिंग
पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों को हुए नुकसान की पाई-पाई का मुआवजा देगी: मुख्यमंत्री PM हो या CM..भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और उसकी कुर्सी भी जाएगी, नए कानून पर गया में बोले पीएम मोदी मुंबई में स्लाटर हाउस पर सियासत गरमाई, जैन समाज के साथ कौन खड़ा और कौन है चुप? BJP विधायक हरीश खुराना के खिलाफ अब तक FIR नहीं, AAP ने केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने का समय मांगा इस जगह की गंगा आरती को ‘ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ का सम्मान, यहां देश-विदेश से आते हैं नामचीन लोग उपराष्ट्रपति चुनाव, इलेक्शन कमीशन और वोट चोरी विवाद… जानें किस मुद्दे पर क्या बोले शरद पवार सवाई माधोपुर: सूरवाल बांध में पलटी नाव, 10 लोग डूबे; 4 को बचाया गया… NDRF कर रही रेस्क्यू मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे जापान, सबसे पहले टोक्यो के असाकुसा मंदिर में की पूजा बिहार SIR: राजनीतिक दलों को सुप्रीम कोर्ट का आदेश-जिनके नाम छूट गए BLA से उनकी मदद कराएं न गुरुग्राम, न बेंगलुरु… भारत का यह जिला है सबसे अमीर, ऐसा क्या है खास?
उत्तरप्रदेश

बलिया में मेरठ जैसा कांड, पत्नी ने पति के किए 6 टुकड़े… नदी के किनारे लेकर जाकर फेंके हिस्से

उत्तर प्रदेश के बलिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. वहीं हत्या करने के बाद पति के शव के 6 टुकड़े किए. इसके बाद शव के टुकड़ों को अलग-अलग इलाकों में ले जाकर फेंक दिया. युवक के हाथ-पैर मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के शरीर के कई टुकड़े अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए हैं, लेकिन अभी मृतक के शव का सिर नहीं मिला है.

पचास वर्षीय महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्याकर दी. शव को 6 टुकड़ों में काटकर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नदी के किनारे अलग-अलग स्थानों पर फेंका. पुलिस शव के सिर की अभी भी तलाश कर रही है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बीते 10 मई को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के नदी के किनारे में एक व्यक्ति के हाथ और पैर कटे हुए मिले थे. उसके अगले दिन वहीं कुछ दूरी पर एक कुएं में धड़ मिला था.

हत्या के बाद गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट

इस मामले गिरफ्तार चार आरोपियों में से दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. पुलिस का कहना है कि बीते 10 मई को महिला माया देवी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली बलिया में दर्ज कराई थी कि उसके पति अपनी पुत्री को लेने के लिए बक्सर गए थे लेकिन लौटे नहीं हैं. जिसके बाद पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई.

कुएं में मिला धड़

इसी बीच सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास घाघरा नदी के किनारे 10 मई को ही एक व्यक्ति के हाथ पैर कटे हुए मिले, जिसकी जांच पुलिस कर ही रही थी. अगले दिन एक कुएं में धड़ मिला, जिसकी तफ्तीश कराई गई तो वो बलिया थाना कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले देवेंद्र कुमार के रूप में हुई जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट पहले से ही बलिया थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी.

पुलिस ने पत्नी समेत चार को किया अरेस्ट

पुलिस ने जांच के दौरान मृतक की पत्नी माया देवी और उसके प्रेमी अनिल यादव पुत्र सरल यादव निवासी खरीद थाना सिकंदरपुर और अनिल यादव का दोस्त सतीश यादव निवासी चानू पाकड़ थाना मनियर तथा जिस गाड़ी से मृतक को ले गए थे, उसके ड्राइवर मिथिलेश पटेल पुत्र मनीष कुमार बालूपुर थाना खेजूरी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शव की तफ्तीश हो जाने के बाद 12 मई को मृतक की पुत्री ने अपनी मां और उसके प्रेमी अनिल यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मृतक को पालीथिन में पैक करके फेंका गया था. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

Related Articles

Back to top button