दिल्ली/NCR
दिल्ली में गर्मी मचाएगी तांडव… UP में बारिश और बिहार में लू का अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल

देश के अलग-अलग मैदानी इलाकों में तेज गर्मी सितम ढा रही है. हालांकि बीच-बीच में आंधी -बारिश भी हो रही है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है. पहाड़ों पर बरसात हो रही है. हिमाचल प्रदेश में मई के महीने भी ठंड़ देखने को मिल रही है. यहां ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है.
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर तपती गर्मी पड़नी शुरू हो चुकी है. आज भी मौसम गर्म रहने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली में अधिकतम 39 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. वहीं कल से 17 मई तक प्रदेश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर में 25 मई तक बारिश के आसार नहीं है.