ब्रेकिंग
सोती रही बिहार पुलिस, 5 लोगों को जिंदा जलाकर मारा…भनक तक नहीं लगी; पूर्णिया कांड से खाकी पर उठे सवाल सिवनी में भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूल बंद रहेंगे सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ...
गुजरात

सामूहिक विवाह में दुल्हनों के साथ हुआ धोखा, नकली निकले सोने के सारे गहने

गुजरात में कई समुदायों द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है, जिसमें विवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप कपड़े और आभूषण दिए जाते हैं. राराजकोट में भी आयोजित सामूहिक विवाह में जोड़ों को आभूषण और अन्य सामान दान में दिए गए थे, लेकिन जब उन्होंने घर जाकर आभूषणों की जांच की तो वो नकली निकले.

दरअसल, राजकोट जिले के कुवाडवा क्षेत्र में शिवाजी सेना द्वारा सामूहिक विवाह विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सामूहिक विवाह का ये कार्यक्रम 27 अप्रैल को आयोजित किया गया था. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान आभूषण के नाम पर धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. लखतर के एक परिवार ने आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत कुवाडवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

आयोजकों ने कहा- हम आभूषण बदलने के लिए तैयार

परिवार ने आरोप लगया है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में असली आभूषणों के बजाय नकली आभूषण उपहार में दिए गए. हालांकि, आयोजकों ने विवाद पर स्पष्टीकरण दिया है. आयोजकों ने कहा, ” परिवार को उपहार स्वरूप एक सोने और एक चांदी का आभूषण दिया गया था. अगर परिवार को उपहार में मिले आभूषण नकली हैं, तो हम आभूषण बदलने के लिए तैयार हैं.”

आयोजकों ने माफी भी मांगी

इसके अलावा आयोजकों की ओर से एक वीडियो बनाकर इस घटना के लिए माफी भी मांगी गई है. आयोजक ने आगे कहा कि सामूहिक विवाह की व्यवस्था की जिम्मेदारी हमारी है और पीड़ितों से भी अपील की है कि ऐसी कोई घटना होने पर वो सीधे उनसे संपर्क करें.

Related Articles

Back to top button