ब्रेकिंग
सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द...
मध्यप्रदेश

भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा

मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले 12 सालों से एक पाकिस्तानी हिंदू युवक लॉन्ग टर्म वीजा लेकर रह रहा है. युवक को अब सिर्फ एक गलती के कारण लेने के देने पड़ गए हैं. दरअसल, इस युवक का नाम विक्रम कुमार नागदेव है. उसकी साल 2020 में कराची की निकिता संग शादी हुई थी. जनवरी में शादी हुई और फरवरी 2020 में वो पत्नी को लेकर भारत आ गया. इसके बाद जुलाई 2020 को पत्नी वापस लौट गई.

अब विक्रम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने बिना तलाक किसी और से सगाई कर ली है. पत्नी निकिता ने कहा- मेरे पति विक्रम ने दिल्ली की एक युवती संग शादी कर ली है. जल्द ही वो उसके साथ सात फेरे भी ले लेगा. ये शादी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि वो मेरा पति है. विक्रम जानबूझकर मुझे दिल्ली नहीं आने देता. मैं जब भी उसे कहती हूं कि मैं भी भारत आना चाहती हूं तो वो मेरी बातें टाल देता है.

पति ने दी मामले में सफाई

वहीं, विक्रम ने इस पर सफाई दी है. कहा- मैंने किसी लड़की से न तो सगाई की है और न ही शादी की है. विक्रम ने सफाई देते हुए कहा- निकिता से मेरी 2020 में शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन तक तो वह मेरे साथ अच्छे से रही, लेकिन इसी दौरान वह अपने घर पाकिस्तान के कराची जाने की जिद करने लगी, जिसके चलते हमने कोरोना के दौरान स्पेशल वीजा बनाकर इसे पाकिस्तान भेज दिया. उसके बाद कई बार वापस इंडिया लाने की कोशिश की, लेकिन वो खुद ही यहां आने को तैयार नहीं हुई. साथ ही इस मामले के निपटारे को लेकर सबसे पहले हमने इंदौर के सिंधी पंचायत से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया बल्कि उन्होंने पाकिस्तान में रहने वाली निकिता की पहले सुनवाई की.

खुद ही किए फोटो वायरल

पति विक्रम ने कहा- मैं चाहता हूं कि निकिता से मेरा तलाक हो जाए. दूसरी शादी मैं उसके बाद ही करूंगा. दिल्ली वाली लड़की के साथ मैं शादी नहीं कर रहा. बल्कि, हमने खुद ही ऐसे फोटो बनवाए और वायरल किए ताकि निकिता को लगे कि मैं दूसरी शादी करने वाला हूं. इससे वो मुझे तलाक दे देगी. मैंने बस पत्नी से तलाक पाने के लिए ही ये सब किया. मेरी न तो किसी दूसरी लड़की से मंगनी हुई है और न ही शादी. कृपया दिल्ली वाली लड़की को बेवजह बदनाम न करो.

Related Articles

Back to top button