ब्रेकिंग
सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द...
दिल्ली/NCR

दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम, अगले 7 दिनों में कब-कब बरसेंगे बादल? मौसम विभाग ने बताया

दिल्ली में झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली है. मंगलवार की शाम एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की फुहारों से मौसम खुशनुमा बन गया. दिन की शुरुआत यानी मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शाम होते-होते इसमें गिरावट देखी गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अगले 24 घंटे दिल्ली में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. बुधवार को दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.

दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम करवट बदलता रहा है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, 11 मई से उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. आने वाले दिनों में इन राज्यों में पारा और भी चढ़ने का अनुमान जताया है. पारा बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी और लू का असर देखने को मिल सकता है.

कैसा रहेगा इस हफ्ते का मैसम?

दिल्ली में अगले 7 दिनों तक मौसम के आंख मिचौली का खेल खेलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, मंगलवार के बाद शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हो सकती है. यानी वीकेंड पर दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा और कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है.

हालांकि, बारिश के बाद भी राजधानी के तापमान में कुछ ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

बारिश के बाद बदलेगा तापमान

मौसम विभाग की माने तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. बारिश होने और हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं इस दौरान तापमान दिन और रात के तापमान में अंतर देखा जा सकता है. रात के तापमान में गिरावट आने के साथ ही दिन के तापमान में भी मामूली बदलाव देखा जा सकता है.

मौसम विभाग ने मानसून में अच्छी बारिश होने का अनुमान पहले ही जताया है. देशभर में मानसून के दौरान अच्छी बारिश होगी.दिल्ली एनसीआर में 15 जून से 25 जून के बीच मानसून पहुंचने का अनुमान है, पिछले साल की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में मानसून ने 28 जून को दस्तक दी थी. पिछले 4 साल के आंकड़े को देखे तो मानसून ने जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में दस्तक दी है.

Related Articles

Back to top button