ब्रेकिंग
ठाणे के कल्याण में गिरा ‘सप्तश्रृंगी भवन’, 6 लोगों की मौत; 6 गंभीर घायल उत्तराखंड के मदरसों में अब पढ़ाई जाएगी 'ऑपरेशन सिंदूर' की वीर गाथा, बढ़ेगा देशभक्ति का जज़्बा बिहार चुनाव में बीजेपी का मुख्य मुद्दा होगा ऑपरेशन सिंदूर, जनता को बताएगी अभियान की सफलता ऑपरेशन सिंदूर पर बने डेलीगेशन में शामिल हुए TMC के अभिषेक बनर्जी, पहले यूसुफ पठान का आया था नाम ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को जानकारी क्यों दी… सेना के शौर्य को सलाम लेकिन कांग्रेस पूछती रहेग... LG मनोज सिन्हा ने किया अमरनाथ श्राइन बोर्ड का पुनर्गठन, 9 सदस्यों की नियुक्ति ‘एक होंठ कटे थे…’ नवजात बच्ची को गड्ढे में फेंक गईं दादी-नानी, कैसे बची जान? गए थे भिखारी बच्चों को रेस्क्यू करने, बच्चा चोर बताकर लोगों ने कर दी पिटाई; हैरान कर देगी ये कहानी नायक के अनिल कपूर बने यूपी के मंत्री जी… ऑन द स्पॉट कर दिया दो अधिकारियों को सस्पेंड टैटू गुदवाना हराम… मुस्लिम लड़कियों को उलेमा ने दी ये नसीहत, बैंक में नौकरी को लेकर कह दी बड़ी बात
देश

ये भारत युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को मिट्टी में मिलाना जानता है… आदमपुर एयरबेस पर जवानों से बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता की जय की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है. भारत माता की जय बोलने पर दुश्मन कांपने लगते हैं. भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. हमारी फौज न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे. आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों की और उनके लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं. मैं वीरों की इस धरती से आज एयरफोर्स, नेवी और आर्मी के सभी जांबाजों, बीएसएफ के अपने शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं. आपके पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरी दुनिया में है. हर भारतीय आपके साथ रहा है. आज हर देशवासी अपने सैनिक के परिवारों के प्रति कृतज्ञ है.

ऑपरेशन सिंदूर निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है: PM

पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य नहीं था. यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है. भारत युद्ध की भी धरती है और गुरु गोविंद सिंह जी की भी है. धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छिना गया तो हमने आतंकियों को उनके घर में घूसकर कुचल दिया. वो कायरों की तरह छिपते रहे, लेकिन वो दिन भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है.

जवानों से पीएम ने कहा कि आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा. आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डे को मिट्टी में मिला दिया. 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए. 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई. आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है. भारत की ओर से नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा और तबाही है.

भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को धूल चटा दी, बोले पीएम

पीएम ने कहा कि भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है. आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सके. घर में घुसकर मारेंगे. बदले का एक मौका तक नहीं देते. हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलें, उनके बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी. ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है. देश को एकता के सूत्र में बांधा है. आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है. भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है.

साथियों आपने वो किया जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है. हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में डीप आतंकी अड्डों को टारगेट किया वो भी सिर्फ 20-25 मिनट के भीतर, बिल्कुल टारगेट को हिट करना ये सिर्फ मॉर्डन तकनीकी से लैस प्रोफेशनल आर्मी की कर सकती है.

आपके जवाब से दुश्मन हक्का बक्का रह गया. उसको पता ही नहीं चला कि कब उसा सीना छलनी हो गया. हमारा लक्ष्य पाकिस्तान के भीतर आतंकियों को मारने का था, लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों सामने करके जो साजिश रची, मैं कल्पना कर सकता हूं कि वो पल कितना कठिन होगा कि जब यात्री विमान दिख रहा है, मुझे गर्व है कि आपने बहुत सतर्कता से यात्री विमानों को नुकसान किए बिना उसका जवाब दे दिया औऱ कमाल कर दिया.

‘आप लक्ष्यों पर बिल्कुल खरे उतरे’

पीएम ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप अपने लक्ष्यों पर बिल्कुल खरे उतरे. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और एयरबेस ही तबाह नहीं हुए बल्कि उनके नापाक इरादे और दुस्साहस दोनों तबाह हुए. दुश्मनों ने इस एयरबेस के साथ-साथ हमारे अन्य एयरबेस पर भी हमले की कोशिश की, लेकिन पाक के नापाक इरादे हर बार नाकाम रहे. पाकिस्तान के ड्रोन उसके यूवी, पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट और उसकी मिसाइलें हमारे सशक्त एयर डिफेंस के सामने ढेर हो गए. मैं देश के सभी एयरबेस से जुड़े जवानों की हृदय से सराहना करता हूं. आपने बहुत शानदार काम किया है.

साथियों ने आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है. अब फिर कोई टेरर अटैक हुआ तो भारत जवाब देगा और पक्का जवाब देगा. हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के समय देखा है. अब तो ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है. भारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिए हैं.

पहला– भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर, अपने समय पर जवाब देंगे.

दूसरा– कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा.

तीसरा– हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.

पीएम ने कहा कि दुनिया भी भारत के इस नए रूप को इस नई व्यवस्था को समझते हुए आगे बढ़ रही है. ऑपरेशन सिंदूर का एक-एक क्षण भारतीय सेनाओं की सामर्थ्य का गवाही देता है. नेवी ने समुद्र पर दबदबा बनाया, आर्मी ने बॉर्डर पर मजबूती दी और वायु सेना ने अटैक भी दिया और डिफेंड भी किया. बीएसएफ और दूसरे बलों ने भी अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन किया है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सभी सेनाओं के पास दुनिया की श्रेष्ठ टेक्नोलॉजी पहुंची है. नई टेक्नोलॉजी के साथ चुनौतियां भी होती हैं. उन्हें मेंटेन करना, उन्हें इस्तेमाल करना ये बहुत बड़ी स्किल है. आपने सिद्ध कर दिया है कि आप इस गेम में दुनिया में बेहतरीन हैं. भारत की वायु सेना अब सिर्फ हथियारों से नहीं डेटा और ड्रोन से भी छकाने में माहिर हो गई है. पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सिर्फ अपने सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है.

दुश्मन के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देंगे, बोले पीएम

अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. ये जवाब अपने शर्तों पर, अपने तरीके से देंगे. इस निर्णय की आधारशिला और इसके पीछे छिपा विश्वास आप सबका धैर्य, शौर्य, साहस और सजगता है. हमें तैयार रहना है. हमे दुश्मन को याद दिलाते रहना है कि ये नया भारत है. ये भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला होता है तो ये भारत युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को मिट्टी में मिलना भी अच्छी तरह से जानता है.

Related Articles

Back to top button