ब्रेकिंग
जबलपुर में बने मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का आज होने जा रहा है लोकार्पण MP High Court का कमेंट, ऐसे कानून नहीं जो महिलाओं को धमकाने वालों को हतोत्साहित करें इंदौर में फिर हत्या, बिजनेस पार्टनर ने गले पर चाकू मारकर ले ली व्यापारी की जान MP में किसानों को सिखाया जाएगा पहले धान की पराली व बाद में गेहूं की नरवाई का प्रबंधन, होगा दोहरा लाभ कटनी रोहित मर्डर केस! SIT पर बहन ने उठाए सवाल, व्यापारी पर लगाया साजिश का आरोप... आत्मदाह की दी धमकी दुर्ग में बिगड़ती कानून-व्यवस्था: बोरी और लिटिया में अपराध बेलगाम, पुलिस बनी मूकदर्शक 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर, आज से इस पर... ‘मैं अब काम करना नहीं चाहता, रोज-रोज बेइज्जत करते हैं…’, इंस्पेक्टर ने SP को सौंपा इस्तीफा, किस पर ल... मायके से भागी दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग बसा ली थी नई दुनिया… मिली तो कही ये बात, पति का ठनक गया... ग्वालियर: SAF कॉन्स्टेबल को नशा मुक्ति केंद्र में करवाया था भर्ती, 24 घंटे बाद मौत… परिजनों ने लगाए ...
सिवनी

खेत में मक्का तोड़ रही थी 11वीं की छात्रा, पड़ोसी पहुंचा और चाकू घोंप कर दी हत्या

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी।खेत में मक्का तोड़ने गई 11वीं की छात्रा की पड़ोसी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. सिवनी की इस घटना में छात्रा के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सिवनी जिले के कटिया गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक 11वीं की छात्रा की चाकू घोंपकर एक पड़ोसी युवक ने हत्या  कर दी. पड़ोसी युवक ने खेत में मक्का तोड़ रही 11वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की की चाकू से हत्या कर दी. कुछ दूर पर लड़की के माता-पिता भी काम कर रहे थे. वे आरोपी को पकड़ न सकें. घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस तलाश कर रही है.
पिता भी गंभीर रूप से घायल
आरोपी ने भागते समय मधुमक्खियों के छत्ते पर हमला कर दिया. इसके बाद मधुमक्खियों ने लड़की के पिता पर हमला कर दिया. इससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कान्हीवाड़ा थाना पुलिस के मुताबिक, मौके से देसी कट्‌टा और एक मोबाइल फोन मिला है. उसकी जांच की जा रही है. वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है.
हत्या की ये वजह आई सामने
पुलिस के अनुसार, आरोपी लड़की पर बुरी नजर रखता था. चार दिन पहले ही पीड़िता की मां ने इस बारे में आरोपी की बहन से शिकायत की थी. माना जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर बदला लेने के लिए आरोपी ने यह कदम उठाया है. थाना प्रभारी प्रीतम तिलगाम ने बताया कि आरोपी पीड़िता का दूर का रिश्तेदार भी है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button