टेक्नोलॉजी
गूगल ने 10 साल में पहली बार क्यों बदला अपना लोगाे, ये है वजह

क्या आप लोगों ने इस बात को नोटिस किया है कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google ने 10 साल बाद अपने लोगो को रिफ्रेश किया है? कंपनी ने करीब एक दशक के बाद लोगो को बदला है, अब आप लोगों को गूगल का लोगो नए रंग में नजर आएगा और अब G आइकन पहले से ज्यादा रंगीन हो गया है. गूगल का नया लोगो iOS और Android बीटा वर्जन 16.8 में नजर आ रहा है.
पुराने G आइकन में लाल, नीला, हरा और पीला चार अलग-अलग रंग के ब्लॉक नजर आते थे, नए लोगों में भी यही चार रंग है लेकिन अब आपको ब्लॉक नजर नहीं आएंगे. इसी के साथ आपको नया लोगो ग्रेडिएंट डिजाइन में और डायनामिक लुक में नजर आएगा.