सिवनी
“श्रीश्री रविशंकर जी महाराज का जन्मोत्सव आज होटल ग्रैंड रजवाड़ा में, भजन संध्या व प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित”

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी। भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान और विश्वभर की पंद्रह मानद डॉक्टरेट उपाधियों से सम्मानित आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी महाराज का जन्मोत्सव आज 13 मई 2025 को सिवनी के होटल ग्रैंड रजवाड़ा में सायं 7 बजे से धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर एक भव्य भजन संध्या तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी आयोजकों श्री मनीष अग्रवाल (रजवाड़ा) और श्री सुनील मालू (दादा गुरु कंस्ट्रक्शन) ने दी। उन्होंने सभी श्रद्धालुजन और नगरवासियों से आग्रह किया कि वे इस शुभ अवसर पर सपरिवार पधारें और गुरूजी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
ज्ञात हो कि श्री श्री रविशंकर जी ने तनावमुक्त जीवन जीने हेतु विश्वविख्यात आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स की स्थापना की है, जिसका मूल आधार योग और शक्तिशाली सुदर्शन क्रिया है। इस कोर्स से अब तक लाखों-करोड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
गुरूजी के जन्मोत्सव पर आज सिवनीवासियों को आध्यात्मिक वातावरण में संगीत, भक्ति और प्रसाद का दिव्य अनुभव प्राप्त होगा।