ब्रेकिंग
दोस्त बना दरिंदा! महिला के फ्लैट पर पहुंचा, गर्दन काटी… फिर सिलिंडर के पाइप में आग लगाकर जिंदा जला ड... उदयपुर: मंदिर के सामने भिड़ गए दो गुट, चलाई तलवारें, लगा दी गुमटी में आग… तैनात करनी पड़ी भारी पुलिस... ISKCON के आपसी प्रॉपर्टी विवाद पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, समझिए क्या है पूरा मामला सिवनी डाकघर विभाग कर रहा मजाक, डाक पंजियन वाले अखबार नहीं पहुंच रहे नियत स्थान पर "देश की बेटी का अपमान: बदजुबान मंत्री पर हाईकोर्ट की फटकार, बीजेपी की चुप्पी सवालों के घेरे में" सिर पर मारा डंडा, कांच से काटी हाथ की नसें और फिर रेत दिया पत्नी का गला, क्यों हैवान बना पति? ‘कुरान में बहुविवाह को इजाजत, लेकिन मुस्लिम पुरुष स्वार्थ के लिए…’ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्यों कही ये... बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला TMC में हुए शामिल हवाओं की गति में ही छिपा है वो ‘राज’, दिल्ली में धुंध से ऐसे मिलेगी राहत,क्या बोला IMD? फ्रैक्चर हाथ का ऑपरेशन कराने अस्पताल गई महिला, डॉक्टरों ने दे दिया एनेस्थीसिया का हाई डोज, कोमा में ...
उत्तरप्रदेश

शिक्षक करता था छेड़खानी… शिकायत पर दबाया गला, याददाश्त खो बैठी छात्रा; कैसे पकड़ा गया आरोपी?

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक इंटर कॉलेज के शिक्षक की ओर से छात्रा का उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. शिक्षक ने 10वीं की छात्रा का उत्पीड़न किया. इससे छात्रा इतनी आहत हुई की वो अपनी आवाज और याद्दाशत ही खो बैठी. दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौला थाना इलाके के एक गांव का है. गांव में ही इंटर कॉलेज है.

छात्रा का कई दिनों तक मुरादाबाद में इलाज चला. इलाज के दौरान छात्रा होश में आई. फिर उसने आपबीती सुनाई. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी, हत्या की कोशिश और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक को कॉलेज से भी निष्कासित कर दिया गया है. आरोपी शिक्षक का नाम विवेक चीमा है.

दो माह से छात्रा को परेशान कर रहा था शिक्षक

बताया जा रहा है कि गांव के किसान की 15 साल की बेटी को लगभग दो माह से संविदा शिक्षक विवेक चीमा परेशान कर रहा था. आरोपी शिक्षक दूसरी छात्राओं के साथ भी छेड़छाड़ करता था. पीड़ित छात्रा और दो अन्य छात्राओं ने क्लास की शिक्षिका के पास आरोपी शिक्षक की शिकायत की थी. इसके बाद क्लास की शिक्षिका छात्राओं को प्रिंसिपल के पास लेकर गई और पूरा मामले से उनको अवगत कराया.

जान से मारने के इरादे से छात्रा का दबाया गला

इसके बाद प्रिंसिपल ने शिक्षक विवेक चीमा को बहुत फटकार लगाई. इससे शिक्षक विवेक चीमा नाराज हो गया. फिर 19 अप्रैल को शिक्षक विवेक चीमा ने धोखे से छात्रा को स्कूलके पीछे बुलाया और उससे छेड़छाड़ की. आरोपी शिक्षक ने जान से मारने के इरादे से छात्रा का गला भी दबाया. इसी कारण छात्रा अपनी आवाज खो बैठी. छुट्टी के बाद छात्रा स्कूल से घर पहुंची तो वो बदहवास थी और कुछ बोल नहीं पा रही थी.

Related Articles

Back to top button