उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला संपन्न

राष्ट्र चंडिका सिवनी।सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग अंतर्गत मध्य प्रदेश की नोडल एजेंसी लघु उद्योग निगम द्वारा सिवनी में 6 अप्रैल 2025 को कलेक्टर सभाकक्ष में लघु उद्योग भारती के सहयोग से उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक श्री अशीष नोएल द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए RAMP नाम से कार्यशाला का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में LEAN मैनेजमेंट, ZED सर्टिफिकेशन एवं IPR जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ. आदित्य शर्मा जी द्वारा जानकारी प्रदान की गई व लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी संतोष गुप्ता जी द्वारा लघु उद्योग भारती के कार्य का विवरण दिया गया व लघु उद्योग भारती द्वारा प्रदेश व देश ने किया जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
एमएसएमई पॉलिसी मास्टर ट्रेनर श्री आर.एस. उड़के क्यालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के ZED (जीरो डिफेक्ट एवं जीरो इफेक्ट) ट्रेनर प्रफुल्ल द्विवेदी जी, म. प्र. लघु उद्योग निगम के ई वाय कंसल्टेंट शेख मुसताक एवं इस कार्यशाला में सिवनी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन तथा चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष संजय मालू तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के प्रबंधक मोहन सोमकुवर एवं सहायक प्रबंधक सुश्री शैफाली अग्रवाल तथा कार्यालय समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यशाला में बताया कि विकसित भारत में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं इस भूमिका को पूरा करने के लिए उद्योगों को अपना विस्तार एवं उसकी कार्य प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है जिससे कि यह अपनी कार्य क्षमता एवं उत्पाद की गुणवत्ता को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर पहुँचा सकते हैं।