पंजाब
पंजाब के बरनाला के रिहायशी इलाके में धमाका, 2 KM दूर तक सहमे लोग, पढ़ें…

बरनाला: बरनाला के रिहायशी इलाके में धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज से 2 किलोमीटर दूर तक के लोग दहल गए।
घटना शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित प्रेम नगर में हुई, जहां एक पुराने तेल के ड्रम में विस्फोट हो गया। मालिकों ने इस पुराने ड्रम को कबाड़खाने वालों को बेच दिया था, और आज कबाड़खाने वाले गैस कटर से ड्रम को काट रहे थे। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। विस्फोट के कारण आस-पास की दुकानों में दरारें पड़ गईं और कांच टूट गए। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अग्निशमन विभाग ने इस घटना के लिए लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।