ब्रेकिंग
वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना अंतर्गत आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कलेक्टर-एसपी ने ली कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त... राजस्व प्रकरणों तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की कलेक्टर सुश्री जैन ने की समीक्षा राजस्व अधिकारियों... किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फ... ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंक... जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए...
व्यापार

Paytm ने कर दिखाया कमाल, 90 दिन में की 1911 करोड़ की कमाई

डिजिटल बैंकिंग कंपनी पेटीएम के दिन अब सुधर रहे हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च (चौथी तिमाही) के परिणाम जारी किए हैं और इसमें कंपनी का मुनाफा बेहतर हुआ है. इतना ही नहीं महज 90 दिन की इस अवधि में कंपनी की इनकम 1,911 करोड़ रुपये रही है.

पेटीएम ने जानकारी दी है कि कंपनी ने अपने ऑपरेशन पर फोकस बढ़ाया है. इससे उसकी प्रॉफिटेबिलिटी में भी सुधार हुआ है. इस दौरान कंपनी का कैश बैलेंस भी बेहतर हुआ है और ये 12,809 करोड़ रुपये रहा है.

पेटीएम को हुआ बढ़िया मुनाफा

पेटीएम के मुताबिक कंपनी ने अपने कोर बिजनेस पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेस पर फोकस किया है, बाकी अन्य बिजनेस को री-स्ट्रक्चर किया है या उनसे बाहर आई है. इसका असर अब उसकी प्रॉफिबिलिटी पर दिख रहा है.

कंपनी का टैक्स देने से पहले का प्रॉफिट (EBITDA) 51 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 11 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 23 करोड़ रुपये रहा है.

चौथी तिमाही में कंपनी के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. ये बढ़कर 1,911 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के मार्जिन से लेकर कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट तक सभी आंकड़े इस तिमाही में सुधरे हैं.

यूजर बेस भी हो रहा बेहतर

पेटीएम को बीच में अपने ग्राहकों की संख्या में गिरावट का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब इसमें सुधार आ रहा है. चौथी तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) बढ़कर 5.1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जीएमवी कंपनी के प्लेटफॉर्म पर होने वाले टोटल ट्रांजेक्शन यानी सेल-परचेज को दिखाता है. इस अवधि में कंपनी के एक्टिव मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर की संख्या 7.2 करोड़ हो गई है. वहीं पेटीएम के पेमेंट डिवाइस की संख्या 8 लाख बढ़ी है और टोटल 1.24 करोड़ पर पहुंच गई है.

Related Articles

Back to top button